भागलपुर से रिपोर्ट :-शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक
भागलपुर06अगस्त23*घाट पर लगाए गए रेट चार्ट हटाए जाने की मांग को लेकर डोम राजा पहुंचे जिलाधिकारी की शरण में।
भागलपुर अंतिम संस्कार के दौरान भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों पर मुखाग्नि देने के दौरान घाट पर रहने वाले डोम राजा के द्वारा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों से नजराने के रूप में ज्यादा पैसा मांगे जाने की लगातार मिल रही शिकायतों को दूर करने के लिए . नगर निगम प्रशासन के द्वारा सभी घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए रेट चार्ट लगा दिया गया है | रेट चार्ट के अनुसार अब डोम राजा अंतिम संस्कार करने वालों से 500 रुपया से 1100 रुपया तक ही ले सकते हैं | जिसके बाद भागलपुर के घाट पर रहने वाले डोम राजाओं में काफी आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है , और आज काफी संख्या में घाट पर रहने वाले लोग रेट चार्ट वापस किए जाने की मांग को लेकर भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत सेन के कार्यालय पहुंचे और उनसे घाट पर लगाए गए रेट चार्ट को वापस लिए जाने की मांग करते दिखे | इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हरि मलिक और नीलम देवी ने बताया कि वे सभी पिछले 7 पुश्तो से घाट पर रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं और अंतिम संस्कार के लिए घाट पर पहुंचने वाले बहुत लोग ऐसे भी होते हैं . जो उनको नजराने के रूप में कुछ भी नहीं देते हैं लेकिन जिस तरह से बोर्ड लगा दिया गया उससे उन लोगों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है | हरि मल्लिक ने यह भी बताया कि घाट पर रहने वाले सभी लोगों से आधार कार्ड और वोटर कार्ड जिला प्रशासन के द्वारा यह कह कर लिया गया था कि उन सभी को 3-3 डिसमिल जमीन बसने के लिए दिया जाएगा, लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद अब तक उन्हें जमीन भी मुहैया नहीं कराया गया है | प्रदर्शनकारी सभी डोम राजा जिलाधिकारी से रेट चार्ट हटाने और जमीन मुहैया कराए जाने की मांग करते दिखे |
More Stories
बाराबंकी30जुलाई25*संदिग्ध परिस्थितियों में हाईवे के किनारे झाड़ियों में महिला सिपाही का शव
असम30जुलाई25*सुपारी की जगह 11000 बीघे पर उग गए ‘घुसपैठिए’, अब ‘सफाई’ करवा रही असम की हिमंता बिस्वा सरकार:
लखनऊ30जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………..