July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर06अगस्त23*एमएम कॉलेज के हॉल में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी सह संयोजक एवं सदस्य के साथ बैठक आयोजित की गई।

भागलपुर06अगस्त23*एमएम कॉलेज के हॉल में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी सह संयोजक एवं सदस्य के साथ बैठक आयोजित की गई।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक।

भागलपुर06अगस्त23*एमएम कॉलेज के हॉल में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी सह संयोजक एवं सदस्य के साथ बैठक आयोजित की गई।

आज एमएम कॉलेज के हॉल में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी सह संयोजक एवं सदस्य के साथ बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी संयोजक वर्दी खान ने की जबकि संचालन सह संयोजक महबूब आलम ने की और धन्यवाद ज्ञापन तकी अहमद जावेद बैठक में मोहर्रम अखाड़े को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और पिछले दिनों पर्वती में हुए घटना को की निंदा की गई साथ ही अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई साथ में जिला प्रशासन से यह मांग किया गया कसूरवार को छुड़ाना जाए और निर्दोष को हंसाया नहीं जाए घटना की पूरी तरह जांच हो उस पर कार्रवाई हो आने वाले समय में सेंट्रल मोहर्रम के मीठी के सभी सदस्य शांति सद्भाव बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे और इस मौके पर नगर निगम के डिप्टी मेयर प्रोफेसर सलाउद्दीन एशियन ने कहा कि हम लोग भागलपुर में सभी समाज के वर्क एक समान है और हमेशा एक दूसरे से मिलकर काम करते रहते हैं चाहे कोई भी त्यौहार हो हम लोग हमेशा काम करते रहते हैं बैठक में उपस्थित मो हेमायू ,भोला खान, मो जाबिर अंसारी , जुम्मन अंसारी ,निजात अंसारी ,अकबर टाइगर, मिंटू कलाकार ,सैयद जिया उल हक ,मोहम्मद फारुख, मोहम्मद राजा, मोहम्मद कादिर, मोहम्मद हेमायू अंसारी, जिनी हमीदी ,सैफुल्लाह अंसारी ,मोहम्मद इस्माइल, जीजा हुसैन ,मो केयाम मोहम्मद सज्जाद सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Taza Khabar