December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर05फरवरी25*नम आंखों से दी गई मां शारदे को विदाई

भागलपुर05फरवरी25*नम आंखों से दी गई मां शारदे को विदाई

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।

भागलपुर05फरवरी25*नम आंखों से दी गई मां शारदे को विदाई।

भागलपुर बिहार में आज श्री श्री 108 सरस्वती पूजा विसर्जन समारोह समिति अंबे पोखर घाट युवा सेवा समिति अंबेडकर विसर्जन घाट नगर पंचायत हबीबपुर वार्ड नंबर 3 अंबे हाट हबीबपुर रोड में आज बहुत ही ढाई सौ से तीन सौ मूर्तियों का प्रति वर्ष, इस घाट पर मूर्ति विसर्जित की जाती है। इसके संयोजक दीपक सिंह वार्ड नंबर 3 पार्षद शंकर शाह समाजसेवी समाज हबीबपुर, मोहम्मद राजू उर्फ पार्षद हबीबपुर मोहम्मद शहाबुद्दीन हबीबपुर के सौजन्य से यह घाट पर प्रत्येक कई वर्षों से करीबन ढ़ाई सौ 300 मूर्तियों को विसर्जित किया जाता है जिसके में कई समाजसेवियों और लोजपा महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू सिंह ,महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव मंजू वर्मा ,महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष रूपा कुमारी, महिला प्रकोष्ठ जिला सचिव अनीता देवी एवं कंचन कुमारी और रिंकू कुमार जोकि इमामपुर पंचायत के सरपंच इत्यादियों के साथ इस विसर्जन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया भागलपुर के जिला प्रशासन का भी पूरी तरीके से सहयोग था जिसमें हबीबपुर थाना के तरफ से पूरा जिला प्रशासन किस अंबे घाट पर मौजूद था तैनाती से। इस घाट पर तीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रतिमाएं आती हैं विसर्जित होने के लिए जिसमें मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र बरगंज थाना एवं हबीबपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस घाट पर विसर्जित होती है।

Taza Khabar