September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर05नवम्बर23*भागलपुर शहर में काजी चक काली मंदिर में माँ जगदम्बा की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

भागलपुर05नवम्बर23*भागलपुर शहर में काजी चक काली मंदिर में माँ जगदम्बा की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)

भागलपुर05नवम्बर23*भागलपुर शहर में काजी चक काली मंदिर में माँ जगदम्बा की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

आज भागलपुर शहर में काजी चक काली मंदिर में मनीष कुमार गुप्ता एवं रितेश कुमार गुप्ता के द्वारा मां जगदंबा की प्रतिमा संगमरमर की विस्थापित किया जिसमें मां जगदंबा की प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा देखकर पाठ करवरकर मां जगदंबा का भोग प्रसाद के रूप में वितरण किया गया जिसमें समाज वासियों के द्वारा भोग ग्रहण करते हुए नजर आए और संध्या में भजन संध्या का कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया जिसमें मां जगदंबा का जागरण भी किया जाएगा मनीष कुमार गुप्ता का कहना हुआ की 15 साल से मां जगदंबा की प्रतिमा को विस्थापित करने के लिए सोचा सोचा था आज मां जगदंबा की प्रतिमा को अवस्थित कर कर मेरी मां की इच्छा पूर्ण हुई इसलिए भव्य रूप से मां जगदंबा की प्रतिमा विस्थापित करने में समर्थ हुआ हूं। काजी चक काली मंदिर के संस्था के लोग भी इसमें सहयोग में जुटे हुए थे जिसमें गौरव कुमार सौरभ कुमार रितेश कुमार अभिषेक कुमार मुन्ना गुप्ता रितेश कुमार रिकी कुमार इत्यादि लोग समाज के सहयोग में जुटे हुए थे।

Taza Khabar