August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर05जून25*मतदाता जागरूकता को लेकर किया गया वृक्षारोपण*जिलाधिकारी ने सुंदरवन में लगाए पेड़।

भागलपुर05जून25*मतदाता जागरूकता को लेकर किया गया वृक्षारोपण*जिलाधिकारी ने सुंदरवन में लगाए पेड़।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक।

भागलपुर05जून25*मतदाता जागरूकता को लेकर किया गया वृक्षारोपण*जिलाधिकारी ने सुंदरवन में लगाए पेड़।

भागलपुर 05 जून 2025, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी के कर कमलों से वन प्रमंडल कार्यालय परिसर सुंदरवन में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार,वन प्रमंडल पदाधिकारी सुश्री श्वेता कुमारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक दुर्गा शंकर मौजूद रहे।
इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकरी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। अपने माता-पिता के नाम पर, अपने पुरखों के नाम पर, अपने बच्चों के नाम पर, ताकि हमारे बच्चे कहीं भी रहें जब हमारे लगाए हुए वृक्ष से वे फल लेंगे और उस वृक्ष से उन्हें छाया मिलेगी तो उस अवसर पर उन्हें अपने पुरखों की याद आएगी।
इस अवसर पर उन्होंने भागलपुर के समस्त मतदाताओं को अपने नाम पर एक एक वृक्ष लगाने को कहा और कहा कि वे साथ ही संकल्प लें कि जिस तरह विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ लगाया है। उसी तरह मतदान तिथि को भी निश्चित रूप से मतदान करेंगे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त के कर कमलों से एक पौधा तथा संयुक्त निदेशक जनसंपर्क एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा संयुक्त रूप से एक पेड़ लगाया गया।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी वृक्षारोपण कर मतदाता जागरूकता किया गया।

Taza Khabar