May 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर04मार्च25*एच एम क्लोज कंपनी का बीज लेकर किसान हुए परेशान खेत रह गया सुना सुना

भागलपुर04मार्च25*एच एम क्लोज कंपनी का बीज लेकर किसान हुए परेशान खेत रह गया सुना सुना

भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार यूपी आजतक

भागलपुर04मार्च25*एच एम क्लोज कंपनी का बीज लेकर किसान हुए परेशान खेत रह गया सुना सुना

भागलपुर बिहार में एच एम क्लोज कंपनी का बीज लेकर किसान लोग बहुत परेशान हुए जिसके कारण उनके खेतों में बीज अंकुरित नहीं हो पा रहा है। बीज जमाव नग्न होने के कारण किसानों ने आज अपने डिस्ट्रीब्यूटर और कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर संजय कुमार आर्य और डिस्ट्रीब्यूटर गुप्ता बीज भंडार के विक्की कुमार गुप्ता को बुलाकर बंधक बना दिया है बीच का जवाब नहीं होने के कारण एरिया का खेत का खेत सुना दिख रहा है कई किसानों का खेत सुना रह गया जब बोला गया तो कंपनी के एरिया मैनेजर ने कटिहार के हेड क्वार्टर में अपने सीनियर शंभू कुमार को फोन लगाया उनसे फोन पर बात होने के बाद किसानों ने अपनी दर्द बयां की और हर्जाना की बात रखी और उन्होंने कहा जो खेत मेरा जो सुना है उसका मुआवजा कौन देगा मैं तो पैसा देकर बीज खरीदा था अपना दर्द सीनियर से बात करते हुए कहा की जो मेरे खेत के पटवन में जो रुपया खर्चा हुआ है और जो मेरा सुना खेत है उसका मुआवजा कौन देगा शंभू कुमार ने बोला कि यह जांच का विषय है मैं इसकी जांच करुंगा कि ऐसा क्यों हुआ आज तक इस टाइप का बीज मैं इस टाइप का परेशानी कभी भी नहीं आया था लेकिन ऐसा क्यों हुआ , इसका कैसे हुआ डिस्ट्रीब्यूटर का कहना हुआ की मेरा पेमेंट भी किसान लोग जो बचा हुआ है वह नहीं दे रहे हैं बताइए हम पेमेंट कहां से चुकाएंगे कंपनी को हमारे द्वारा पूछे जाने पर किसानों ने कहा कि आज इन लोग को कोई कीमत पर हम नहीं छोड़ेंगे प्रशासन की भी जरूरत पड़ी तो प्रशासन को भी बुलाएंगे अगर मुआवजा कंपनी हमको नहीं देती है तो जो भी करना पड़ेगा हम करेंगे विभिन्न प्रकार के बीजों के कारण किसान बहुत परेशान है के द्वारा उनका कोई भी सही आश्वासन नहीं मिला बताइए किसानों की क्या गलती है एक तरफ देश के प्रधानमंत्री किसानों के लिए कई प्रकार के सुविधा के लिए कई योजनाएं चल रही हैं लेकिन यह सब बेकार है ऐसी ऐसी बातों को लेकर किसानों के बीच बहुत आक्रोश है एरिया का एरिया पूरा खेतों वीरान है कंपनी सिर्फ पैसा कमाने के लिए सड़ा हुआ बीज बेचते हैं इस तरह के की कंपनी किसानों के को गलत बीच को बेचकर देश की छति से किस को ही नहीं दे पूरे देश की छती हो रही है बात पर प्रधानमंत्री को कंपनी के ऊपर कारवाई करने की सख्त आवश्यकता है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.