भागलपुर04मई25 विधानसभा की अति महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, बैठक
बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
आज भागलपुर जिला अतिथि गृह के सभागार में भागलपुर विधानसभा की अति महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष वर्मा आदि उपस्थित थे, इस बैठक की अध्यक्षता महानगर जिलाध्यक्ष संजय शाह जी ने की, बैठक शुरू होने से पहले राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष वर्मा ज़ीका भागलपुर महानगर कमिटी की ओर से भव्य स्वागत किया गया बैठक में मनीष वर्मा जी भागलपुर महानगर जदयू के पदाधिकारी एवं नेताओं से सीधे वार्तालाप किया एवं आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया, मुख्य रूप से महानगर जदयू द्वारा बनायी गई बूथ कमेटियों पर चर्चा हुई, एवं भागलपुर विधानसभा अंतर्गत सभी सेक्टर की भी समीक्षा की गई, बैठक में मुख्य रूप से भागलपुर महानगर अंतरगत राष्ट्रीय प्रदेश एवं नगर के पदाधिकारी महानगर प्रवक्ता मौजूद रहे साथ ही जिसमें महानगर के राकेश कुमार ओझा,सुड्डू साई,चंद्रशेखर मिश्रा, शेखर पांडे, संजू तिवारी, संजय राम, समीम रिजवी, रेनू सिंह, महबूब आलम, रिंटू चंद्रवंशी, अर्जुन शाह, अर्पणा कुमारी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, शालिनी शाह, उमा मोदी, विकास जी तकनीकी प्रकोष्ठ, सुबोध मंडल, चंदन सहाय, रिंटू सिंह, विनोद पासवान, राहुल सिंह, अमन कुमार, इफ्तिखार आलम, रिंकू कुमारी, श्वेता कुमारी, संजीव सिंह,विकास सिंह सुबोध शर्मा जी गुड्डू भगत जी डॉक्टर कृष्ण मोहन आजाद जी कन्हैया जी अपराजिता आर्य डब्लू जी सोनू कुमार जी विजय कुमार राय, प्रीति देवी, कविता देवी के साथ अन्य महिलाएं भी उपस्थित रही तथा महानगर को मजबूत बनाने में आगे सहयोग करने का संकल्प लिया।
भागलपुर महानगर प्रवक्ता
राहुल सिंह
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…