May 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर04मई25 बीएयू के एफएम ग्रीन रेडियो ने जीता वेव्स अवार्ड*

भागलपुर04मई25 बीएयू के एफएम ग्रीन रेडियो ने जीता वेव्स अवार्ड*

भागलपुर04मई25 बीएयू के एफएम ग्रीन रेडियो ने जीता वेव्स अवार्ड*

बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

*बीएयू के एफएम ग्रीन रेडियो ने जीता वेव्स अवार्ड*

मुंबई में चल रहे वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एन्ड एंटरटेनमेंट समिट के आखरी दिन समापन समारोह में बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने फिर से परचम लहराते हुए सामुदायिक रेडियो के कृषि और ग्रामीण विकास श्रेणी में सभी फाइनलिस्ट को पीछे छोड़ते हुए अवार्ड अपने नाम कर लिया। अवार्ड की घोषणा के साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा एफएम ग्रीन के कृषि प्रसार के योगदान पर फ़िल्म की एक झलक वैश्विक प्रतिनिधियों के समक्ष चलाया गया। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निदेशक और सामुदायिक रेडियो संगठन के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। विश्वविद्यालय और सामुदायिक रेडियो के प्रभारी श्री ईश्वर चंद्र ने इस पुरुस्कार को ग्रहण किया। पुरुस्कार स्वरुप स्मृति चिन्ह के साथ 50 हजार के कैश अवार्ड भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और अन्य मंत्रालयों के उच्च अधिकारीयों सहित देश और विदेश से आये हुए अन्य प्रतिभागी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि बीएयू के एक अन्य सामुदायिक रेडियो CRS KVK पटना ने भी समारोह के दूसरे दिन अपने महिला एवं बाल विकास श्रेणी में प्रथम पुरुस्कार हासिल किया था और माननीय प्रधानमंत्री ने सामुदायिक रेडियो के प्रदर्शनी को देखा था एवं विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों से सामुदायिक रेडियो के विषय में बात भी किया था।
माननीय प्रधानमंत्री द्वारा भारत को कंटेंट क्रियेशन हब बनाने की दिशा यह चार दिवसीय मेगा कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के जिओ वर्ल्ड कान्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया जिसमें 100 से अधिक देशों ने भाग लिया और एक लाख से अधिक प्रविष्टियां प्रतियोगिता में भेजी गयी।
इस बड़ी उपलब्धि पर विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है। एफएम ग्रीन ने फाइनल में गुजरात और छत्तीसगढ़ के सामुदायिक रेडियो को पाछाड़ते हुए राज्य का परचम लहराया। कार्यक्रम के निर्माण में आरजे अन्नू और विश्वविद्यालय के छात्रों ने अहम् भूमिका निभाई है। मिलेट एक्सप्रेस नामक इस कार्यक्रम का टाइटल सांग को एक प्राध्यापक की सुपुत्री तितली ने गाया है। कृषि से सम्बंधित तकनीकी जानकारी डॉ महेश कुमार ने दिया है, प्रिया सोनी ने युवा स्टर्टअप के रूप में अपना अनुभव साझा किया है।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ डी. आर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह दोहरी खुशी का मौका है, हमारे रेडियो स्टेशन ने एक वैश्विक मंच पर जाकर साबित किया है कि विश्वविद्यालय का कृषि प्रसार तंत्र सचमुच विश्वस्तरीय कार्य कर रहा है, हमें अपने सभी रेडियो स्टेशन पर गर्व है, हम अपने सभी रेडियो कर्मियों को बधाई देते हैँ।”
मीडिया सेंटर प्रभारी और जनसम्पर्क अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय का मीडिया विभाग सहित सभी तीनों रेडियो स्टेशन ने एक बार फिर सावित किया है कि हम देश के नंबर एक प्रसार तंत्र और क्रिएटिव कर्मियों से लैश हैँ। ”

*क्या है वेव्स :* वेव्स समिट 2025 (WAVES Summit 2025) एक वैश्विक सम्मेलन है, जिसका आयोजन 1 से 4 मई 2025 तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में किया गया। इसका उद्देश्य भारत को मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल नवाचार के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित इस समिट में शाहरुख़ ख़ान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, रजनीकांत, ए.आर. रहमान और करण जौहर जैसे प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया ।इसी प्रकार मुकेश अम्बानी, नीता अम्बानी, सहित देश विदेश के दिग्गज उद्योगपति भी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में “मेक इन इंडिया” के तहत कंटेंट निर्माण, एनीमेशन, गेमिंग, वफक्स, स्ट्रीमिंग, रेडियो सम्मेलन इत्यादि कार्यक्रम हुए।
यह समिट भारत की रचनात्मक शक्ति को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.