August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर04मई25 जिले का स्थापना दिवस पर , दीपोत्सव एवं संगोष्ठी का आयोजन,

भागलपुर04मई25 जिले का स्थापना दिवस पर , दीपोत्सव एवं संगोष्ठी का आयोजन,

भागलपुर04मई25 जिले का स्थापना दिवस पर
, दीपोत्सव एवं संगोष्ठी का आयोजन,

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर जिले का स्थापना दिवस पर
, दीपोत्सव एवं संगोष्ठी का आयोजन,

नागरिक विकास समिति (सामाजिक संस्था) द्वारा भागलपुर जिले के 252 वा स्थापना दिवस के अवसर पर तिलका मांझी चौक पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस अवसर पर नागरिक विकास समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन से भागलपुर जिले का गौरव गान बनाए जाने की मांग की l
संस्था के अध्यक्ष रमन कर्ण ने कहा कि हम सभी आजाद भारत में जन्म लिए, और 252 वl भागलपुर जिले का स्थापना दिवस ( जन्मदिन) मना रहे हैं l
साथ ही राष्ट्रीय खेल का आयोजन आज भागलपुर में शुभारंभ हो रहा है यह गौरव की बात है l
उन्होंने व्यक्तिगत रुचि लेने के लिए यहां के इतिहासकार एवं जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी को बधाई दी l दीपोत्सव कार्यक्रम एवं स्थापना दिवस पर संगोष्ठी में सलाहकार जियाउर रहमान, सचिव सतनारायण प्रसाद, आनंद श्रीवास्तव, रमन शाह, प्रोo एजाज अली रोज, प्रोफेसर मनोज कुमार ,फरहत जबी जुगनू ,तरुण सिन्हा, सर्वेंद्र सिंह, जी इस्लाम, विनोद पंडित ,गोपाल मंडल, प्रेम कुमार ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया l
अध्यक्ष रमन कर्ण ने धन्यवाद ज्ञापन किया l

Taza Khabar