भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर04नवम्बर24*डीएम व एसएसपी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण*
भागलपुर, 04 नवंबर 2024, छठ महापर्व के मद्देनजर छठ व्रतियों को पर्याप्त सुविधा मुहैया कराने एवं छठ घाटों की स्थिति का अवलोकन करने बूढ़ानाथ मंदिर घाट से नाव पर सवार होकर जिला दंडाधिकारी -सह- जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार ने बूढ़ानाथ छठ घाट, माणिक सरकार लेन घाट, आदमपुर घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, हनुमान घाट, मुसहरी घाट (विसर्जन घाट) बरारी पुल घाट एवं सबौर के राजंदीपुर घाट का अवलोकन किया।
इस अवसर पर उनके साथ नगर आयुक्त श्रीमती प्रीति, उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक डॉ0 के0 राम दास, अपर समाहर्ता आपदा कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार एवं संबंधित थाना के थाना अध्यक्ष उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने घाटों का अवलोकन करने के उपरांत नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर को आवश्यक निर्देश दिये कि छठ घाटों पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना, नदी/ तालाब की गहराई के अनुसार सभी घाटों पर बैरीकेटिंग, छठ घाटों पर महिलाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चेंजिंग रूम, सभी घाटों पर महिला पुलिस की तैनाती, आपदा मित्र/ गोताखोरों की तैनाती, दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाए।
*छठ घाटों पर पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।*
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने आज शहरी क्षेत्र के सभी घाटों का निरीक्षण किया है। खतरनाक घाटों को चिह्नित किया गया है। पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर इन घाटों के छठ व्रतियों को अन्य सुरक्षित घाटों पर शिफ्ट कराएं।
उन्होंने आगे कहा कि सभी छठ घाटों पर बेरीकेटिंग की व्यवस्था रहेगी ताकि लोग 4 फीट से अधिक गहरे पानी में नहीं उतरे, घाटों पर आपदा मित्र प्रतिनियुक्ति रहेंगे, जहां जरूरत है वहां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम तथा गोताखोर भी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों के लिए बरारी पुल घाट में बड़े भाग में निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। छोटे भाग में निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने वहां के लोगों से अपील की छोटे घाट के बजाय बड़े घाट पर शिफ्ट कर जाएं।
सबौर के राजंदीपुर घाट के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता के क्रम में यह पता चला कि राजंदीपुर घाट क्षतिग्रस्त है। लोगों ने कहा कि इस घाट के लोगों को अन्यत्र शिफ्ट करवाया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यहां बैरियर और बैरीकेटिंग लगाकर लोगों को इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बने नए घाट के लिए स्थानांतरित किया जाए।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार ने कहा कि आज शहरी क्षेत्र के सभी छठ घाटों का एवं वहां तक पहुंचाने के रास्ते का निरीक्षण किया गया। खतरनाक घाटों के लिए लोगों से अपील की जा रही है कि वे इसके बजाय समीप के घाट का प्रयोग करें।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित हुआ प्रतिमा अनावरण समारोह*
बाँदा31अक्टूबर25*बांदा पुलिस ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती*
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,