भागलपुर03मार्च24* 13 टीओपी को थानों में किया गया उत्क्रमित, आज हुआ विधिवत उद्घाटन*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर में बढ़ रहे अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस विभाग के द्वारा एक विशेष पहल की गई जिसमें भागलपुर के 13 टीओपी को थानों में तब्दील कर दिया गया अब यहां से थाने की जितनी प्रक्रिया होती है वह की जाएगी एफआईआर भी लोग यहां से दायर कर सकेंगे, आज कई थानों का विधिवत्त उद्घाटन वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने किया। वहीं से उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कई थानों के थाना अध्यक्ष के साथ-साथ कई समाजसेवी शिक्षाविद भी मौजूद थे। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि उत्क्रमित टीओपी को थाना में तब्दील करने से अब केस के संधारण में विलंब नहीं होगी अब अनुसंधान में तेजी आएगी प्राथमिक की तुरंत दर्ज किया जा सकेगा पुलिस सिंह की कार्यशैली में गति मिलेगी वह उन्होंने कहा दो टीओपी को अगले चरण में और उत्क्रमित किया जाएगा, वही उन्होंने बताया सदर सिटी अनुमंडल में पांच कहलगांव में पांच विधि व्यवस्था में तीन स्थानों का आज विधवत उद्घाटन हुआ।
More Stories
जबलपुर29सितम्बर25*मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन: 89 साल की आयु में ली अंतिम सांस
बाराबंकी29सितम्बर25*कक्षा 10 A की छात्रा आर्या शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया।
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,