भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर03मार्च24*डीप बोरिंग पानी टंकी को लेकर वार्ड नंबर 43 में क्या हंगामा
वार्ड नंबर 43 जोकि अम्बा बाग अलीगंज मैं है जिसके बाद पार्षद बीवी अरशदी बेगम पति मोहम्मद सोनू जो की करीबन 4 साल से डीप बोरिंग वहां पर लगी हुई थी जिसका मोटर और स्टार टर वगैरा खोलकर ठेकेदार खोल कर लेते चले गए और उन्होंने मोहल्ला वाले न्यू उन लोग से पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया जिसके आज मोहल्ला में पानी को लेकर महिलाएं पुरुष बच्चे घर के बाहर पानी से हाहाकार स्थिति को देखते हुए बाहर निकल पड़े फिर मोहम्मद सोनू वहां पहुंचे तो उन्होंने आश्वासन दिया की 2 करोड़ 5 लाख रुपया फंड में आ गया है आज यह दी बोरिंग की जाएगी तीन-चार दिन में और फिर यही नहीं उसके 500 मीटर दूर एक टंकी 500 मीटर दूर दूसरी टंकी भी बनेगी सभी का कनेक्शन अलग-अलग 100 लोगों के बीच में दिया जाएगा। आज करीबन 4 महीने से यदि बोरिंग का कोई काम नहीं किया गया बल्कि और जो भी दे बोरिंग में समान लगे हुए हैं उनको खोलकर ठेकेदार के द्वारा ले जाया जा रहा है।

More Stories
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
मथुरा 16 नवंबर 25 *आगरा मंडलायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरीय अधिकारियों द्वारा सनातन एकता पदयात्रा जनसभा स्थल का निरीक्षण *
मथुरा 16 नवंबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर खुशी की लहर