February 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर03फरवरी25*बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी।

भागलपुर03फरवरी25*बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर03फरवरी25*बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी।

भागलपुर में बड़े भाई ने छोटे भाई सहित उसके परिवार पर जानलेवा हमला किया इस घटना में छोटे भाई की मौत हो गई वही, उसके दो पुत्र और पत्नी घायल है घटना के बाद परिजन थाना पहुंचे तो पुलिस ने थाना से भगा दिया और मायागंज अस्पताल जाने को कहा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी गांव का है जानकारी के अनुसार, अंगारी में बीते दिनों पुलिस ने छापेमारी की थी, इसी को लेकर “बड़े भाई ने छोटे पर आरोप लगा रहे थे कि उसी ने शराब बिक्री की पुलिस को सूचना दी है जिसको लेकर विवाद हुआ था, उसके बाद दोनों भाई के बीच कहासुनी हुई इसी में बड़े भाई प्रमोद चौधरी ने छोटे भाई एतबारी चौधरी(35) पर कड़सा से माथे पर वार किया जिससे मौके पर ही एतबारी अचेत होकर गिर गया बाद में परिजनों ने पुलिस के मदद से मायागंज लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मरने वाले की पहचान एतबारी चौधरी के रूप में की गई है वही,घटना में घायल मृतक के दो पुत्र ठाकुर चौधरी(9) और विष्णु चौधरी(12) और पत्नी जुली देवी के रूप में की गई है वही, परिजनों ने मारने का आरोप बड़े भाई प्रमोद चौधरी, मंजू देवी, चांदनी देवी, राजा कुमार पर लगाया है परिजनों का कहना है कि “हम लोग नीर बेचकर भरण पोषण करते थे, जमीन व पुलिस की छापेमारी को लेकर अक्सर यह लोग विरोध करते थे पहले भी कई दफा विवाद हुई थी आज, कड़सा से हमला कर जान मार दिया, वही घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही, दूसरे पक्ष की लोग भी मायागंज अस्पताल पहुंच, घायल प्रमोद चौधरी के पत्नी चांदनी देवी ने बताया कि दोनों के बीच मारपीट हुई थी प्रणोद को दूसरे पक्षों के लोगों ने मारकर गिरा दिया फिलहाल घायल का इलाज मायागंज अस्पताल में किया जा रहा है मामले को लेकर विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर पूरी घटना क्रम हुई है हम लोग घटनास्थल पर जाकर अन्य तथ्यों का पता कर रहे हैं।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.