भागलपुर03फरवरी25*नाथनगर में सरस्वती पूजा को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आज़तक
भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सरस्वती पूजा को लेकर नाथनगर के तीनों थाना क्षेत्र में डीएसपी टू राकेश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च की शुरुवात ललमटिया थाना क्षेत्र से हुई। मार्च वहां से निकलकर नाथनगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र पहुंची। डीएसपी ने बताया कि आम लोगों से सरस्वती पूजा शांति पूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई है। तीनों थानाध्यक्ष स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि अगर पूजा में कोई खलल डाले तो उसे चिन्हित कर उस पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
फ्लैग मार्च के दौरान नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह,मधुसूदनपुर थानेदार सफदर अली,ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल थे।
More Stories
दिल्ली03फरवरी25*अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती की महिलाओं ने सुनाई खरी खोटी।
झांसी03फरवरी25* निलम्बित पुलिस इंस्पेक्टर ने खोली चाय की दुकान*
देहरादून03फरवरी25*उत्तराखंड:- डॉलर बदलवाने के नाम पर लाखों की लूट,