भागलपुर02मई25 बच्चों के सर्वांगीण विकास की नींव है खेल और शारीरिक – ब्रह्मदेव
बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
बच्चों के सर्वांगीण विकास की नींव है खेल और शारीरिक – ब्रह्मदेव
भागलपुर.शहर के नरगाकोठी स्थित गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, सैनिक स्कूल के परिसर में भारती शिक्षा समिति बिहार के तत्वाधान में पांच दिवसीय प्रांतीय शारीरिक एवं खेल-कूद प्रशिक्षण के चौथे दिन शुक्रवार को चेस,हैंडबॉल, कुश्ती, बैडमिटन एवं खो खो खेल का प्रशिक्षण दिया गया.इस दौरान खेल के मार्गदर्शक ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि शारीरिक शिक्षा केवल खेलों तक सीमित नहीं है. यह बच्चों के सर्वांगीण विकास की नींव है. शिक्षक यदि खुद प्रशिक्षित और अनुशासित होंगे.तो छात्रों में भी खेल के प्रति रुचि और अनुशासन का विकास होगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी खेलों और सह-शैक्षणिक गतिविधियों को विशेष स्थान दिया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर शिक्षकों को न केवल तकनीकी जानकारी प्रदान करते है.बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का विकास भी करते हैं.तीसरे दिन के प्रशिक्षण सत्र में चेस का विश्वबंधु उपाध्याय, हैंडबॉल का सचिन कुमार व अभिषेक मणि एवं कुश्ती का उदय कुमार तिवारी, खो खो का निखिल कुमार, बैडमिटन का बीरेंद्र किशोर राय एवं एथलेटिक्स का जीवन राठौर ने व्यावहारिक अभ्यास कराए गए. प्रशिक्षक ने नियमों की जानकारी के साथ-साथ प्रतियोगिता संचालन के गुर भी सिखाए. मौके पर राकेश कुमार पांडेय, चंद्र शेखर कुमार,शंभु कुमार, अमरेश कुमार, जितेंद्र लाल,शशि भूषण मिश्र,संजय सुमन,गिरीश कुमार द्विवेदी, वंदना कुमारी, रेणु कुमारी , प्रगति कुमारी , पवन कुमार मिश्र,पूजा राणा समेत अन्य लोग मौजूद थे।
More Stories
भोपाल16अगस्त25*मध्यप्रदेश कांग्रेस ने खड़ा किया बेहतरीन संगठन, दिग्गजों को सौंपी जिलों की कमान*
कौशांबी16अगस्त25*मुख्य विकास अधिकारी ने वृद्धाश्रम का किया औचक निरीक्षण*
वाराणसी16अगस्त25*मालवीय शिशु विहार .मे हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस