भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर02नवम्बर23*प्रदेश सचिव संजीव सुमन ने भूखे को कराया भोजन*
गरीबों की थाली में निवाला पहुंचाने का हवाला देते हुए सरकार हमेशा वाहवाही लुटती रही है! कम कीमत पर गरीबों को अनाज मुहैया कराये जाने के नाम पर भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा तिलिस्म चल रहा है. जिससे खासकर गरीब मजदूर की थाली में निवाला नहीं पहुंच रहा है. इसकी तस्वीर शहर में उल्टा पुल, रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, भेरायटी चौक, खलीफाबाग चौक आदि जगहों पर गरीबी का दंश झेलते हुए भूख से कराह रहे लोगों की लम्बी फेहरिस्त देखने को मिलती है. जहाँ गरीब भूखे बेबस दो जून रोटी के लिए भी तरस रहे हैं. ऐसे ही जरूरतमंदों के बीच बीती रात सामाजिक कार्यकर्ता सह एमआईएम प्रदेश सचिव संजीव सुमन अपनी टीम के साथ पहुंचकर उनका हालचाल जानते हुए उन्हें भोजन कराया. उनकी थाली में भोजन पहुंचते ही उनके चेहरे खिल उठे. भोजन कर उन्हें आत्म संतुष्टि मिली, जिसे देखकर पार्टी के भागलपुर जिलाध्यक्ष हाजी शाहीन, युवा सह संयोजक ज़ोहर शाहिद, छात्र नेता नवेद आरफी, नोमान शोहरत, कृष्णा, संतोष आदि को काफी शकुन मिला।
More Stories
कौशाम्बी28सितम्बर25*सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत*
कौशाम्बी28सितम्बर25*सीओ अभिषेक सिंह ने मूरतगंज चौराहे पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान*
अयोध्या28सितम्बर25*मां कामाख्या धाम में ऐतिहासिक 251 मीटर लंबी चुनरी यात्रा