भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक )
भागलपुर01सितम्बर23*श्रावड़ी मेला की सफलता पर डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
*श्रावणी मेला 2023 सफल होने पर डीएम सुब्रत कुमार ने पदाधिकारी एंव कर्मचारी गण को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*
*डीएम सुब्रत कुमार सेन एंव एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि भादों माह में भी स्थानीय पदाधिकारी के द्वारा मिलेगा सुविधा*
भागलपुर सुलतानगंज के प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार में श्रावणी मेला 2023 के समापन को लेकर भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम में मंचा सीन एसएसपी आनंद कुमार,डीडीसी कुमार अनुराग, सहायक समार्हता श्वेता भारती, एसडीओ धन्नजय कुमार, डीएसपी डाक्टर गौरव कुमार थे| मंच संचालन शिक्षक पवन पाठक, विडिओ मनोज कुमार मुर्मू ने की | कार्यक्रम की शुरुआत विडिओ मनोज कुमार मुर्मू,कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार,, सीओ अमित राज, राजस्व पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा मंचा सीन पदाधिकारी को बुके देकर सम्मानित किया गया| कार्यक्रम में श्रावणी मेला 2023 में अच्छे कार्य करनेवाले पदाधिकारी एंव कर्मचारी गण को डीएम सुब्रत कुमार सेन, एस एसपी आनंद कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया| जिसमें डीएसपी डाक्टर गौरव कुमार, सीओ अमित राज, विडिओ मनोज कुमार मुर्मू,कृषि पदाधिकारी अजय मनी, पीएचडी विभाग के जेई, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार, सफाई निरक्षक दिलिप दुबे, सहित अन्य पदाधिकारी एंव कर्मचारी गण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया| इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन एंव एसएसपी आनंद कुमार ने दो माह के श्रावणी मेला में गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक कांवरियों की सुविधा को लेकर दिन रात मेहनत करते हुए श्रावणी मेला को सफल बनाने में कार्य करने पर उनकी प्रशन्सा करते हुए प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया| और भादो माह में भी कांवरिया की सुविधा के लिए स्थानीय पदाधिकारी हर समय कार्य करने की बात कही| इस दौरान जिला व प्रखण्ड एंव नगर परिषद के तमाम पदाधिकारी एंव कर्मचारी गण मौजूद थे|
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।