भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर01सितम्बर23*एक ही परिवार के चार महिलाओं के साथ गलत नीयत से घर में घुसकर अपराधी ने की मारपीट*
भागलपुर,लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछिपुर इलाके में एक ही परिवार के चार महिलाओं के साथ गलत नीयत से घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया चारों महिलाओं का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में किया जा रहा है मामले को लेकर पीड़िता के पति का कहना हुआ कि घर में एक भी मर्द नहीं थे आरोपी पक्ष बकरी के द्वारा सहजन का पत्ता खाने का आरोप लगाते हुए घर में घुसा और महिला के साथ खींचातानी करना शुरू कर दिया वहीं महिलाओं के द्वारा विरोध करने पर लोहे के रोड से महिलाओं के साथ मारपीट की गई मारपीट के दौरान घायल नाजिया बीवी आफरीन बीबी सजा वह नाहिदा कौसर का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है वही एक की हालत नाजुक बताई जा रही है घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया भी परिजनों का हाल-चाल जानने मायागंज अस्पताल पहुंची।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।
लखीमपुर खीरी17/11/25*जिम कॉर्बेट के कॉर्बेट रिट्रीट रिसोर्ट में आयोजित जेसीआई इंडिया मंडल-03 ka मंडल सम्मेलन आयोजित किया गया
रामपुर17/11/25*समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को एक बार फिर कानूनी झटका लगा है।