February 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर01फरवरी25*प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास*

भागलपुर01फरवरी25*प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर01फरवरी25*प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास*

भागलपुर* बिहार के मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार द्वारा 1 फरवरी 2025 को भागलपुर में प्रगति यात्रा सम्पन्न हुआ 1328.25 करोड़ रुपए की 146 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया उसमें नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत स्मार्ट सिटी भागलपुर की 18,भवन निर्माण विभाग की 6, पथ निर्माण विभाग की 01, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग एवं योजना एवं विकास विभाग की 02, लघु जल संसाधन विभाग की 11, श्रम संसाधन विभाग एवं बिहार राज्य भवन निर्माण लिमिटेड की 02, पंचायती राज्य विभाग एवं योजना विभाग की 01, ग्रामीण विकास विभाग की 32, स्वास्थ्य विभाग की 01, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग एवं बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की 01, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की एक, कृषि विभाग का 5 एवं पुलिस भवन निर्माण निगम की 02 योजना कुल 83 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। साथ ही भवन निर्माण विभाग की 2, नगर विकास एवं आवास विभाग (स्मार्ट सिटी लिमिटेड भागलपुर) की 01, स्वास्थ्य विभाग की 3, ग्रामीण विकास विभाग की 35, अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति कल्याण विभाग एवं योजना एवं विकास विभाग की 3, समाज कल्याण विभाग एवं योजना एवं विकास विभाग की 01, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम 10 एवं शिक्षा विभाग की एक योजना कुल 58 योजनाओं का शिलान्यास किया गया सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्र में भागलपुर आगमन को लेकर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर ने भी अपनी तैयारी की है। वहां 75 करोड़ की लागत से बनने वाले कॉलेज ऑफ बायो टेक्नोलॉजी का शिलान्यास किया गया 10 करोड़ की कागत से बने राष्ट्रीय स्तर की लाइब्रेरी का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार के हाथों किया गया 9 करोड़ की लागत से बनी राष्ट्रीय स्तर पर पहला मौसम आधारित प्रयोगशाला का उद्घाटन भी किया गया धरोहर को संरक्षित करने हेतु कृषि आधारित टेक्नोलॉजी से जुड़े म्यूजियम का भी उद्घाटन किया गया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.