February 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर01फरवरी25*नवगछिया में लड़के ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग प्रेमिका के साथ किया गैंगरेप ।

भागलपुर01फरवरी25*नवगछिया में लड़के ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग प्रेमिका के साथ किया गैंगरेप ।

नवगछिया भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर01फरवरी25*नवगछिया में लड़के ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग प्रेमिका के साथ किया गैंगरेप ।

भागलपुर नवगछिया में लड़के ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग प्रेमिका के साथ किया गैंगरेप । आरोपी प्रेमी सूरज, लड़की से एक महीने से बातचीत हो रही थी। 27 जनवरी को सूरज ने लड़की को मिलने के लिए मक्के के खेत में बुलाया। सूरज यादव का दोस्त गुलशन कुमार भी खेत में मौजूद था। सूरज और गुलशन दोनों नाबालिग छात्रा को जबरन खेत में खींचकर ले गए। यहां दोनों ने नाबालिग का रेप किया।
इसके बाद सूरज लड़की को अपने साथ बासा स्थित अपने घर ले गया और यहां उसने अपने एक और दोस्त पवन यादव को बुलाया। फिर सूरज और गुलशन की मौजूदगी में पवन ने भी नाबालिग का रेप किया। फिर तीनों ने नाबालिग को धमकी दी कि अगर घटना की जानकारी किसी को दी, तो पूरे परिवार की हत्या कर देंगे। हालांकि, घर पहुंचते ही नाबालिग ने वारदात की जानकारी अपने परिजन को दी।पीड़ित के परिजन गांव में पंचायत से इंसाफ की गुहार लगाने लगे। 2 दिन बाद भी जब इंसाफ नहीं मिला, तो 29 जनवरी की देर रात नाबालिग अपने माता-पिता के साथ खरीक थाना पहुंची और FIR दर्ज कराई। गुरुवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देर शाम तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जानकारी नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि ’29 जनवरी को खरीक थाना की पुलिस को जानकारी मिली कि बघरी गांव में तीन लड़कों ने खेत में 12 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया है। घटना की FIR दर्ज करने के बाद तुरंत टीम गठित कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.