भागलपुर01फरवरी24*मिस्टर एंड मिस 23 -24 के फाइनल मुकाबले में प्रियंका और शिवम ने मारी बाजी*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर राधा रानी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले शहर के जंगली जंक्शन रेस्टोरेंट में मिस्टर एंड मिस 23_ 24 का फाइनल मुकाबला हो गया जिसमें विनर शिवम कुमार और प्रियंका कुमारी विजेता घोषित हुई वही फर्स्ट रनर अप का उपहार अमित राज और मुस्कान कुमारी को दिया गया इस मॉडलिंग शो में मिस बंगाल खुशी ,मिस्टर इंडिया सुपर मॉडल अभिषेक पांडे, मिस्टर लखनऊ सुपर मॉडल शिवम सिंह ने प्रतियोगिता में जज की अहम भूमिका निभाया। इस मौके पर आयोजक चंदन कुमार ने कहा कि कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य है जो गरीब तबके के कलाकार हैं जिसे अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिल पाता वह हमारे संस्था से संपर्क करें हम उसे अच्छा प्लेटफार्म देने का काम करेंगे वही कोलकाता से आई मॉडल खुशी ने कहा कि भागलपुर में कला की कमी नहीं है बस सिर्फ कला को निखाड़ने की जरूरत है इस मौके पर जंगली जंक्शन के प्रोपराइटर राकेश शर्मा ने कहा कि आज का कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा और सभी कलाकारों ने अपनी कलाकारी को बेहद ही अच्छे ढंग से प्रदर्शित किया।

More Stories
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*