September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर01फरवरी24*मायागंज अस्पताल के कोरोना वार्ड के इंचार्ज सुलोचना कुमारी की हुई विदाई*

भागलपुर01फरवरी24*मायागंज अस्पताल के कोरोना वार्ड के इंचार्ज सुलोचना कुमारी की हुई विदाई*

भागलपुर01फरवरी24*मायागंज अस्पताल के कोरोना वार्ड के इंचार्ज सुलोचना कुमारी की हुई विदाई*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)

भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज के कोरोना वार्ड में कार्य कर रही सुलोचना कुमारी की आज विदाई कर दी गई ,इस सम्मान समारोह में चिकित्सकों ने सुलोचना कुमारी को पुष्प कुछ देकर वह सम्मान स्वरूप उपहार देकर उन्हें विदाई दी गई वहीं विदाई सह सम्मान समारोह में डॉक्टर राकेश कुमार डॉक्टर हेमशंकर शर्मा के अलावे दर्जनों चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे, वहीं चिकित्सकौ ने उनके कार्यकाल को बेहतर बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Taza Khabar