May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर01अक्टूबर23*ERMU का 126वा केंद्रीय परिषद बैठक का खुला अविधेशन का दूसरे दिन भी सत्र जारी रहा ।

भागलपुर01अक्टूबर23*ERMU का 126वा केंद्रीय परिषद बैठक का खुला अविधेशन का दूसरे दिन भी सत्र जारी रहा ।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)।

भागलपुर01अक्टूबर23*ERMU का 126वा केंद्रीय परिषद बैठक का खुला अविधेशन का दूसरे दिन भी सत्र जारी रहा ।

आज दिनांक 30 सितंबर को सामुदायिक भवन भागलपुर में ERMU का 126वा केंद्रीय परिषद बैठक का खुला अविधेशन का दूसरे दिन भी सत्र जारी रहा ।जिसमे ई आर एम यू के महामंत्री बंगाल टाइगर कॉम अमित कुमार घोष ERMU के केंद्रीय अध्यक्ष अमित कुमार बर्मन ,संयुक्त महामंत्री अंबर दत्ता ,कार्यकारी अध्यक्ष चित्तरंजन सरकार,केंद्रीय कोषाध्यक्ष कृष्णेंदु मुखर्जी तथा अन्य केंद्रीय पदाधिकारी एवं ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के तमाम 40 शाखाओं के शाखा सचिव सहित 140 केंद्रीय परिषद सदस्य डेलीगेट उपस्थित थे । तीन दिनों की ये बैठक का आज दूसरा दिन संपन्न हुआ तथा आज के इस बैठक का अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष अमित वर्मन ने किया और सबसे पहले कई सिद्धांतो को पेश किया गया जो ये था कि आगामी 21 एवम 22 नवंबर को होने जा रहे स्ट्राइक बैलट को कैसे हम सफल बनाएं जिससे की सरकार के समक्ष ये पता चल सके कि अगर पुरानी पेंशन अगर 2004 के बाद आए कर्मचारियों को नहीं दिया गया तो हम इस स्ट्राइक बैलट के तहत हम रेल के हड़ताल की घोषणा कर दे। और वहीं दूसरा सिद्धांत ये लिए गया की की हम रेल बचाओ और देश बचाओ के नारों को कैसे कायम किया जाए इसके लेकर एक बड़ी बैठक कोलकाता में आयोजित की जायेगी तथा सभी एसोसिएशन तथा विभिन्न ऑर्गेनाइजेशन को लेकर एक किया जाएगा और जागरूक करते हुए कैसे आज रेल स्टेशन तथा अपने कामों को आउटसोर्सिंग कर हमे वंचित करने का जो कार्य लागू कर दिया गया है उसका पूर्ण जोड़ तरीके से इसका विरोध करना है। ऐसे कई सिद्धांतो को लाया गया जहां सभी डेलिगेट ने उसे समर्थन दे कर पास किया गया। इसके बाद पूरे ईस्टर्न रेलवे के सभी 40 शाखाओं के सचिव अपने अपने बात को रखा और सभी आज दिए गए रेजुलेशन को समर्थन देते हुए स्थानीय समस्यों को रखा,और सभी वक्ताओं ने भागलपुर शाखा को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाखा सचिव आर के सिंह और चंदन कुमार को इसके लेकर शुभकामना भी दिया और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम को भागलपुर करे इसके लिए भी कामना किया।। जबकि इस 126वी केंद्रीय परिषद बैठक का आखिरी दिन का बैठक कल दिनांक 1 अक्टूबर तक चलेगा और महामंत्री के अभिभाषण के उपरांत इस बैठक की समाप्ति की जायेगी।।
आर के सिंह,शाखा मंत्री

About The Author

Taza Khabar