भागलपुर 27अप्रैल25 मादक पदार्थ के विरूद्ध भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई.
बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक
मादक पदार्थ के विरूद्ध भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई..
मधुसुदनपुर थाना अंतर्गत 166.101 किलो गाँजा एवं 01 बाइक बरामद ।
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विशेष समकालीन अभियान के तहत अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि की बरामदगी हेतु सघन गश्ती एवं चोरी/छिनतई के हॉट स्पॉट पर छापेमारी की जा रही है।
इसी क्रम में छापेमारी दल द्वारा दिनांक-26.04.25 की रात्रि मधुसुदनपुर थाना अंतर्गत ग्राम बेलखोरिया के समीप बगीचे से गुप्त सूचना के आधार पर 166. 101 कि०ग्रा० गाँजा एवं 01 बाइक बरामद किया गया।
इस संबंध में मधुसुदनपुर थाना कांड- 63/25 सुसंगत धाराओं में दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी :-01. गांजा :- 166.101 कि0ग्रा0,02. दोपहिया वाहन :- 01,पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर-02 के नेतृत्व में छापेमारी दल की विवरणी :- पु०अ०नि० सफदर अली, थानाध्यक्ष, मधुसुदनपुर थाना।
पु०अ०नि० राहुल कुमार, मधुसुदनपुर थाना।पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार, मधुसुदनपुर थाना। स०अ०नि० रत्नेश कु० सिंह, मधुसुदनपुर थाना। सि० / संध्या, मधुसुदनपुर थाना।गृहरक्षक – नवलकिशोर पासवान एवं सुधीर प्रसाद मंडल दोनों मधुसुदनपुर थाना। ।चौकीदार-संजय पासवान, मधुसुदनपुर थाना।
More Stories
मोतिहारी27अप्रैल25*कटहा के मुखिया अफताब आलम के पुत्री के शादी में बर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे,
कानपुर27अप्रैल25 विकास प्राधिकरण शहर का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का स्टेशन*
गाजियाबाद 27अप्रैल25 एक मुस्लिम व्यापारी का बयान*