भागलपुर 17 मई 2030* अपनी मांगों को लेकर बसी से मिलने पहुंचे शायद पीसी से ना मिल पाने के कारण भड़क उठे
मंगलवार को तिलका मांझी, भागलपुर विश्वविद्यालय के Bioinformatics सेंटर अचानक से बंद किए जाने के कारण वहां पढ़ाई कर रहे BCA के छात्र-छात्राओं को चालु सत्र के बीच भटकने का नौबत न आए। इसके लिए उन्होंने जन अधिकार छात्र परिषद के नेताओं के साथ विश्वविद्यालय पहूंच वहां के प्रशासन से अपनी समस्या को रख इसकी समाधान की बाते करने पहुंचे तो वो लोग इन लोगों से बात करने से इंकार किया गया। तब छात्रों ने गुस्सा में विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर प्रर्दशन कर रहे थे। उसके बाद प्रशासन ने कुलानुशासक से मिलाने का बात कर कुछ छात्रों को ले गए लेकिन कार्यालय से तब तक पीछे के दरवाजे से भाग चुके थे। इसके बाद छात्रों ने अपनी मांगों को वीसी आवास पहुंचे और वीसी से मिलने का मांग करने लगा। अंततः कुलानुशासक आए और 05 छात्रों को VC से मिलाएं। छात्रों के बातों को सुनकर वीसी ने आश्वासन दिया कि जो वहां पढ़ाई कर रहें हैं उनकी पढ़ाई वहां ही पुरी होगी। नया एडमिशन नहीं होगा ।
मौके पर जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा, शुभम कुमार, श्रृष्टि कुमारी, अनिकेत कुमार, प्रिया कुमारी, वैभव राज, अभिनव कुमार, अनमोल, रोशन, बृजेश मिश्रा अन्य दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*