भागलपुर 17 मई 2030* अपनी मांगों को लेकर बसी से मिलने पहुंचे शायद पीसी से ना मिल पाने के कारण भड़क उठे
मंगलवार को तिलका मांझी, भागलपुर विश्वविद्यालय के Bioinformatics सेंटर अचानक से बंद किए जाने के कारण वहां पढ़ाई कर रहे BCA के छात्र-छात्राओं को चालु सत्र के बीच भटकने का नौबत न आए। इसके लिए उन्होंने जन अधिकार छात्र परिषद के नेताओं के साथ विश्वविद्यालय पहूंच वहां के प्रशासन से अपनी समस्या को रख इसकी समाधान की बाते करने पहुंचे तो वो लोग इन लोगों से बात करने से इंकार किया गया। तब छात्रों ने गुस्सा में विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर प्रर्दशन कर रहे थे। उसके बाद प्रशासन ने कुलानुशासक से मिलाने का बात कर कुछ छात्रों को ले गए लेकिन कार्यालय से तब तक पीछे के दरवाजे से भाग चुके थे। इसके बाद छात्रों ने अपनी मांगों को वीसी आवास पहुंचे और वीसी से मिलने का मांग करने लगा। अंततः कुलानुशासक आए और 05 छात्रों को VC से मिलाएं। छात्रों के बातों को सुनकर वीसी ने आश्वासन दिया कि जो वहां पढ़ाई कर रहें हैं उनकी पढ़ाई वहां ही पुरी होगी। नया एडमिशन नहीं होगा ।
मौके पर जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा, शुभम कुमार, श्रृष्टि कुमारी, अनिकेत कुमार, प्रिया कुमारी, वैभव राज, अभिनव कुमार, अनमोल, रोशन, बृजेश मिश्रा अन्य दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
More Stories
वाराणसी1सितम्बर25*काशीवासियों के लिए राहत, घट रहा गंगा का जलस्तर,चेतावनी बिंदु से नीचे पहुंचा पानी
लखनऊ1सितम्बर25*आज से यूपी के सभी 75 जिलों में एक साथ चलेगा ये विशेष अभियान, जानिए आपको क्या रखनी होगी सावधानी
*सोमवार, 01 सितंबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*