भागलपुर 13अप्रैल25बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर आज दिनांक 13 अप्रैल 2025 को जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन कार्यालय भागलपुर में आगामी 14 अप्रैल 2025 को बाबा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती समारोह के कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है सम्मानित अध्यक्ष जेड हसन उर्फ जिया भाई साहब ने कहा देश को जो बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर साहब ने संविधान देने का काम किया है जयंती समारोह का उद्देश्य है कि इस तरह से कार्यक्रम होने से उनके दिए हुए संविधान का जो लाभ देश को समाज को मिल रहा है समाज में जागृति आती है सचिव नसर साहब ने कहा बाबा साहब का जयंती पूरा देश बना रहा है और बाबा साहब ने भारत देश को संविधान दिया है इस तरह का दुनिया में और किसी देश में नहीं उक्त जानकारी जिला उपाध्यक्ष एथलीट स्टेशन भागलपुर के शीशपाल भारती ने दिया।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*