August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर 08मई25*15मई को हाजियों का एक जत्था जमालपुर हावड़ा ट्रेन से कलकत्ता जायेगा ,

भागलपुर 08मई25*15मई को हाजियों का एक जत्था जमालपुर हावड़ा ट्रेन से कलकत्ता जायेगा ,

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर 08मई25*15मई को हाजियों का एक जत्था जमालपुर हावड़ा ट्रेन से कलकत्ता जायेगा ,

अरहम ट्रस्ट की ओर से लगातार कई वर्षों से भागलपुर से सऊदी अरब हज करने जाने वाले हाजियों का स्वागत करने के साथ उन का रवाना करने का भी कर रही हैं, अरहम ट्रस्ट की ओर से भागलपुर से हज पर जाने वाले हाजियों को किसी भी तरह की परेशानी होती है ,उस में भी हाजियों को सहयोग किया जाता है, भागलपुर से 2025 में हज पर जाने वाले हाजियों का सऊदी अरब जाने का सिलसिला शुरू हो गया है ,जो कि इस महीने के आखिर तक लोग भागलपुर से सऊदी अरब हज करने के लिये जायेंगे, इस बार 2025 में भागलपुर से हज करने जाने हाजियों की फ्लाइट कलकत्ता, दिल्ली और मुंबई से है, भागलपुर से दिल्ली जाने वाले हाजियों की ट्रेन 4,5, और 7 मई 2025 को थी, अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने कहा कि और बाकी बचे हाजियों की ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के लिये 14,15, और 16 मई को जमालपुर हावड़ा ट्रेन से भागलपुर से रात को 9,30 को है,15 मई 2025 को जमालपुर हावड़ा ट्रेन से भागलपुर से हावड़ा जाने वाले हाजियों का नाम इस प्रकार हैं
हाजी बीबी अफरोजी, हाजी हाजी गुलफराज, हाजी मोहम्मद शमशाद, हाजी मोहम्मद तैयब अंसारी, हाजी कौशर परवींन, हैं।

Taza Khabar