भागलपुर 07मई25 को बीजेपी जिला कार्यालय रानी तालाब में गंगोता समाज के बाबा अनंत दास जी शताब्दी समारोह
बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
आज दिनांक 07/05/2025 को बीजेपी जिला कार्यालय रानी तालाब में गंगोता समाज के बाबा अनंत दास जी महाराज का शताब्दी समारोह आयोजित करने का संकल्प लिया और सभी गंगोता जाति को एकत्रित होने का संकल्प लिया।
इस बैठक में तय किया गया कि आगामी 8 जून 2025 को भागलपुर के टाउन हॉल में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया।
जिला भाजपा अध्यक्ष ने बताया की इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ऋषि जनवहीं एवं बाबा अनंत दास जी महाराज को याद करना था उनकी प्रेरणा से समाज को आगे बढ़ाना है।अनंत दास महाराज गंगोता जाति के तपस्वी थे।
इस कार्यक्रम मेँ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल,उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सहित बिहार सरकार के मंत्री सहित विधायक शामिल होने की संभावना बन रही है।
इस बैठक मेँ संचालन समिति बनाई गयी है जिसमे कार्यक्रम संयोजक डॉ रतन मंडल, सह संयोजक रवि सुमन,सितांशु मंडल, कन्हाई मंडल,सुबोध मंडल, बासुकी मंडल, संचालन अध्यक्ष अभिनन्दन मंडल,कोषाध्यक्ष प्रशांत गंगोत्री, मीडिया प्रभारी कुबेर मंडल, शिकदार मंडल, महिला प्रमुख मीरा कुमारी, सदस्य अजय मंडल, रामुरीती, अवदेश मंडल, अरुण मंडल, प्रेम प्रकाश,, सदन कुमार,अर्जुन मंडल, प्रमोद मंडल, मुकेश मंडल, मिलन मंडल, कम्प्यू मंडल को बनाया गया है।
बैठक मेँ मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष अभय वर्मन,राजकिशोर गुप्ता, देवेंद्र चौधरी, योगेश पांडे, उमाशंकर, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, रोशन सिंह, उपस्थित हुए।
More Stories
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*