भागलपुर 07मई25 अरहम ट्रस्ट ने हज सऊदी अरब जाने वाले हाजी का स्वागत कर भागलपुर से दिल्ली के लिये रवाना किया,
बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
अरहम ट्रस्ट ने हज सऊदी अरब जाने वाले हाजी का स्वागत कर भागलपुर से दिल्ली के लिये रवाना किया,
अरहम ट्रस्ट की ओर से बुधवार दिनांक 7 मई 2025 को भागलपुर आनंद बिहार 12367 विक्रम शिला ट्रेन से भागलपुर से हज पर सऊदी अरब जाने वाले हाजियों का भागलपुर जंक्शन पर अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने उमर फारुख का स्वागत किया , हाजी उमर फारुख साहब जो खुद हज करने जा रहे हैं उनका भागलपुर से आनंद बिहार तक आरक्षण रेल टिकट RAC रह गया है,जिस से उनको काफी परेशानियो का सामना करना पड़ेगा,रिजवान खान हाजी साहब से गले गले मिले और उन से खास दुआ की गुजारिश करते हुए कहा कि आप अपने हज के दौरान जहां भी दुआ मांगे अपने देश भारत और भारत में रहने वाले सभी लोगों के लिये दुआ करें कि हमारे देश में रहने वाले लोगों में आपसी भाईचारा, प्रेम, शांति सद्भाव के साथ एकता की मजबूती बनी रहे हमारा देश भारत दुनिया का सब से विकसित देश बने, आगामी 14,15, और 16 मई को भागलपुर से हज करने वाले हाजी जिन की फ्लाइट सऊदी अरब के लिये कलकत्ता से है,वह भागलपुर से जमालपुर हावड़ा ट्रेन से 14,15,16 मई 2025 को हावड़ा जायेंगे
इस अवसर, रिज़वान ख़ान,जिया उल्ला, हाजी हेलाल,बशीर उद्दीन, तहमूल हुसैन, फिरोज आलम, फैजुल्ला नाज, शादाब सोनू,इजाज , इम्तियाज़ , असजद नजरी नज़र, कारी इमरान, मौलाना आता उररहमान, हाजी मोनजीर, हाजी फिरोज।
More Stories
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*