भागलपुर 03मई25बिहार में आज दिनांक 3 मई 2025 को पूर्वाहन 11:00 बजे लाजपत पार्क विकास समिति के संयोजक
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार में आज दिनांक 3 मई 2025 को पूर्वाहन 11:00 बजे लाजपत पार्क विकास समिति के संयोजक कमल जायसवाल के नेतृत्व में अशोक कुमार गुप्ता शंभू कुमार सिंह ओम प्रकाश मंडल का एक शिष्ट मंडल क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक श्री सुधीर कुमार जी एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी श्वेता कुमारी से मिलकर लाजपत पार्क के सौंदर्य करण पर अपनी बातें रखी श्री जायसवाल ने पार्क में पगडंडी के चौड़ाई की बात माली की व्यवस्था ठीक करना पूरे पार्क में हरियाली हेतु पाइप लगाकर जल की व्यवस्था करना शौचालय का रखरखाव जिम से संबंधित तमाम उपकरण जो टूट गए हैं उसे बदलवाना रात्रि प्रहरी और पार्क के अंदर महिलाओं और पुरुषों के लिए दिए गए शेड को ठीक से व्यवस्थित करना आदि मांगों को लेकर एक अनुरोध पत्र पदाधिकारी को दिया गया क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक और वन प्रमंडल पदाधिकारी श्वेता जी ने शिष्य मंडल को अस्वस्थ किया की बहुत ही जल्दी हम लोग विभाग से लाजपत पार्क के सौंदर्य करण हेतु पराकलां बनवाकर सरकार के यहां भेज रहे हैं जिससे जून जुलाई तक लाजपत पार्क बदला बदला सा नजर आएगा और शहर के हृदय स्थल पर स्थापित लाजपत पार्क देखने लायक घूमने लायक होगा अंत में सिस्ट मंडल के अशोक कुमार गुप्ता शंभू कुमार सिंह और ओमप्रकाश मंडल ने तत्काल लाजपत पार्क में टूटे हुए टाइल्स को बदलने का अनुरोध किया इस पर शंभू कुमार सिंह जी ने पदाधिकारी से अनुरोध किया कि 165 टूटे हुए टाइल्स को यदि बदल दिया जाता है तो लोगों को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा धन्यवाद के बाद सिस्ट मंडल कार्यालय से अपने-अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान कर गए।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…