भागलपुर 03मई25जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर।
बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर।
आज दिनांक 03.05.2025 दिन शनिवार को भागलपुर के जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के नाथनगर प्रखंड के भतोरिया पंचायत में श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष आदरणीय श्री चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी उपस्थित हुए और उन्होंने अपने उदगार को व्यक्त करते हुए कहा कि यज्ञ से वातावरण पवित्र होता है उसमें जो धुआं विभिन्न प्रकार के साकल दिए जाते हैं उससे आस पास पड़ोस के उनके धुएं से वातावरण शुद्ध हो जाता है उन्होंने कहा माता कुंती से भगवान ने पूछे की आपको सुख चाहिए या दुख माता कुंती बोली हमें दुख चाहिए तो प्रभु ने कहा की हर लोग सुख चाहते हैं आप दुख क्यों मांगते हैं माता कुंती बोली हे प्रभु दुख के समय में आप याद आते हैं इसलिए हमको दुख ही चाहिए ताकि मैं आपका संस्मरण कर सकूं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भतोरिया के मुखिया श्री अमित नारायण मंडल, युवा राजद के जिला अध्यक्ष मोहम्मद बशारूल हक, पंचायत समिति मनीष कुमार यादव, पूर्व जिला पार्षद पति श्री प्रदीप कुमार यादव, पूर्व सरपंच पति श्री अशोक यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार, दलपति श्री कमलेश्वरी यादव, राजद नेता कन्हाय प्रसाद यादव, यज्ञ समिति के अध्यक्ष श्री राम रंजन यादव, पवन कुमार यादव, शीतल मंडल, मार्शल मंडल,पी के मंडल, रंजन यादव, उप मुखिया पंकज यादव, भतोरिया पंचायत के राजद अध्यक्ष शाहित हजारों लोग उपस्थित थे।
More Stories
लखनऊ10अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर10अगस्त25*बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने निकाली तिरंगा यात्रा।
लखनऊ10अगस्त25*जन्माष्टमी को लेकर DGP राजीव कृष्णा ने सभी थानो को दिया निर्देश