May 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर 03मई25अरहम ट्रस्ट की ओर से भागलपुर जिला का 252 वा स्थापना दिवस मनाया गया,

भागलपुर 03मई25अरहम ट्रस्ट की ओर से भागलपुर जिला का 252 वा स्थापना दिवस मनाया गया,

भागलपुर 03मई25अरहम ट्रस्ट की ओर से भागलपुर जिला का 252 वा स्थापना दिवस मनाया गया,

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

अरहम ट्रस्ट की ओर से भागलपुर जिला का 252 वा स्थापना दिवस मनाया गया,

भागलपुर, बिहार,
अरहम ट्रस्ट की ओर से आज रविवार दिनांक 4 मई 2025 को दोपहर 2 बजे भागलपुर जिला का स्थापना दिवस गुलाब कंप्यूटर सेंटर तातारपुर भागलपुर में मनाया गया, इस मुबारक मौके पर अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने मौजूद अपने साथियों को अपने हाथों से केक खिला कर अपने भागलपुर जिला जन्मदिन स्थापना दिवस मनाया, रिज़वान खान ने बताया कि हम लोग बहुत समय से यह मांग करते आरहे है,की जैसे दूसरे जिला का स्थापना दिवस मनाया जाता रहा है, वैसे ही हमारे भागलपुर जिला का भी स्थापना दिवस मनाया जाए,आज हमें बहुत खुशी हो रही हैं कि हम लोग आज अपने भागलपुर जिला का स्थापना दिवस मनाने पर फख्र गर्व महसूस कर रहे हैं, भागलपुर जिला की स्थापना 4 मई 1773 को हुई थी,आज भागलपुर का 252 वा स्थापना दिवस मना रहे है, अरहम ट्रस्ट की ओर से आयोजित भागलपुर जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम को सहयोग करने के लिये इंजिनियर हाफिज वली अहमद खान का हम दिल से शुक्रिया अदा करते है,अरहम ट्रस्ट की ओर से भागलपुर स्थापना दिवस मनाने के लिये हमारे साथ इरशाद अहमद, गुलाब आलम, शाहनवाज वारसी उर्फ सानू डायरेक्टर रॉयल पब्लिक स्कूल, हननी खान,परवेज खान, मुनव्वर, थे, रिज़वान खान ने अरहम ट्रस्ट को केक के लिये सहयोग करने के लिये जनाब सादिक साहब ,बिस्कुट बैकरी तातारपुर भागलपुर का शुक्रिया अदा करते हैं।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.