भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)।
भागलपुर: लेट्स इंस्पायर बिहार द्वारा द्वितीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन।
आईपीएस विकास वैभव बोले- अभियान को जन-जन तक पहुंचना है।
भागलपुर: लेट्स इंस्पायर बिहार द्वारा द्वितीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन भागलपुर के एक स्थानीय होटल में भागलपुर के युवा छात्रों द्वारा किया गया। इस अवसर पर लेट्स इंस्पायर बिहार के लीजेंड आईपीएस विकाश वैभव का युवा छात्रों द्वारा पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। वहीं आईपीएस विकास वैभव के साथ शहर के कई गणमान्य लोगों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन किया। उसके बाद सभी गणमान्य लोगों ने अपना अपना वक्तव्य दिया।वहीं आईपीएस विकास वैभव ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षा क्षमता और उद्यमिता पर आधारित है। यहां की धरती नालंदा विश्वविद्यालय विक्रमशिला विश्वविद्यालय जैसे संस्थान को अपने गोद में संजोए हुए हैं, फिर भी यहां के छात्र भटकते रहते हैं हम लोगों का सपना है। अपना बिहार ऐसा समृद्ध बिहार बने, जहां से युवाओं को रोजगार मिले रोजगार के लिए उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं हो।वहीं उन्होंने बताया कि लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत अभी तक 65000 विद्यार्थी इसका लाभ उठा चुके हैं। उम्मीद है इससे लाखों लोग और लाभ उठाएंगे। जिससे हमारा बिहार समृद्ध और सुदृढ़ बनेगा, वहीं इंस्पायर बिहार के द्वितीय वार्षिक सम्मेलन में आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि अभियान को जन-जन तक पहुंचना है । बिहार के छात्रों को आगे बढ़ाना है। तभी हमारा बिहार शिक्षित और समृद्ध बनेगा
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,