शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यू पी आज तक)
भागलपुर ( बिहार)09अगस्त23* रैपिड एक्शन फोर्स बटालियन 114 और तातारपुर थाना, विश्वविद्यालय थाना,और शांति समिति के साथ किया गया फ्लैग मार्च
स्वतंत्रता दिवस एवं विषहरी पूजा को लेकर पुलिस उपाधीक्षक महोदय, (नगर) भागलपुर, हेड कमांडर, रैपिड एक्शन फोर्स, बटालियन (बैच नंबर-114), थाना अध्यक्ष महोदय, तातारपुर एवं विश्वविद्यालय थाना के नेतृत्व में काजीवलीचक स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में शान्ति समिति के सभी सदस्यों एवं शहर के अन्य गणमान्य लोगों के साथ-साथ मैं भी उपस्थित हुआ। बैठक में सभी के द्वारा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में स्वतंत्रता दिवस और विषहरी पूजा मनाए जाने तथा समाज में जगह-जगह पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा की गई। साथ ही जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा लहेरीटोला, स्टेशन चौक, तातारपुर, असानंदपुर, परबत्ती, लालबाग यूनिवर्सिटी रोड, उर्दू बाजार, रामसर आदि विभिन्न जगहों पर स्वतंत्रता दिवस एवं विषहरी पूजा को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया एवं लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। समाजसेवी-अकबर टाईगर खान
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
बिहार 15/11/25*बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : मतगणना का पूर्ण विवरण 📢
पूर्णिया 14/11/25*पुलिस कर्मियों को आंसू गैस (Tear Gas) प्रयोग करने का एक मॉक ड्रिल कराया गया।