August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर बिहार02अगस्त23*सुल्तानगंजअमृत भारत स्टेशन एवं विश्व श्रावणी मेला को लेकर डीआरएम ने किया निरीक्षण*

भागलपुर बिहार02अगस्त23*सुल्तानगंजअमृत भारत स्टेशन एवं विश्व श्रावणी मेला को लेकर डीआरएम ने किया निरीक्षण*

भागलपुर बिहार02अगस्त23*सुल्तानगंजअमृत भारत स्टेशन एवं विश्व श्रावणी मेला को लेकर डीआरएम ने किया निरीक्षण।

रिपोर्ट-शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, भागलपुर, यूपीआजतक।

भागलपुर, आज मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे ने सुल्तानगंज स्टेशन का निरीक्षण किया । निरीक्षण मुख्य रूप से विश्व प्रसिद्ध मेला और 06 अगस्त को होने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे देश में करीब 500 अमृत भारत स्टेशन का शुभारंभ होना है, जिसमें सुल्तानगंज स्टेशन का भी चयन किया गया है । इसी के मद्देनजर डीआरएम में पूरे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया । डीआरएम विकास चौबे ने बताया कि अभी विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला चल रहा है और सुल्तानगंज में अमृत भारत स्टेशन का काम फिलहाल धीमी गति से चल रहा है । मेला समाप्ति होने के बाद काम में तेजी आ जाएगी । पूरे मालदा डिवीजन में 14 जगह स्टेशन पर काम शुरू कर दिया गया है । फिलहाल सुल्तानगंज स्टेशन में कांवरियों को कोई परेशानी ना हो इसके मद्देनजर काम धीमी गति से किया जा रहा है । साथ ही बताया कि आगामी 6 अगस्त को स्टेशन पर पीएम मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम होगा,इस दौरान मौके पर मौजूद संबंधित पदाधिकारी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके अलावा जितनी देर तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की चलेगी स्टेशन परिसर में रेल सुचना कः अलावा किसी भी प्रकार का कोई भी बाहरी ध्वनि नहीं हो इसका विशेष रूप से ख्याल रखने को कहा गया ।

Taza Khabar