भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
श्री श्री सत्य साई सेवा संगठन साधना शिविर का आयोजन
भागलपुर बिहार 28/4/2024* श्री श्री सत्य साई सेवा संगठन साधना शिविर विक्रमशिला जोन भागलपुर की ओर से सभी ने अपना अपना साई भगवान के 100 साल पूरा होने पर सभी जुटे हैं साई भक्त 23 नवंबर 1926 को उनकी सालगिरह में सभी साई भक्त जिसमें आज संगठन की ओर से काजीचक मोहल्ले में राहुल कुमार शाह के घर पर साधना शिविर का आयोजन किया गया जिसमें साई जिला अध्यक्ष संजीव कुमार ,सुड्डू साई, जोनल कोऑर्डिनेटर सुबोध साई, जो की मुंगेर के रहने वाले हैं। महिला प्रभारी लता गुप्ता, जिला संयोजक दीपक गुप्ता ,जिला डीवीसी प्रीतम वर्मा, मेडिकल जोन प्रभारी अमित चक्रवर्ती, राज्य संयोजक दीपक श्रीवास्तव, बाल विकास गुरु भारती शाह, बाल विकास गुरु राहुल कुमार शाह, शंकर गुप्ता, एवं सभी साई भक्त इस साधना शिविर में शामिल रहे यह प्रत्येक वार्षिक सालाना साधना शिविर का आयोजन किया जाता है और साई जी की 2024 सालगिरह के उपलक्ष में जुटे हैं सभी साई भक्त ।

More Stories
पूर्णिया 14/11/25*पुलिस कर्मियों को आंसू गैस (Tear Gas) प्रयोग करने का एक मॉक ड्रिल कराया गया।
रोहतास 13/11/25*संदिग्ध ट्रक घुसने की अफवाह पर हंगामा हुआ, सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची
पूर्णिया बिहार 12 नवंबर 25* पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत पूर्णिया कॉलेज स्थित बृज ग्रह का निरीक्षण