ईआर/मालदा डिवीजन से यूपी आजतक
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता :18.05.2024
*टिकट रहित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर सघन टिकट चेकिंग अभियान*
डीआरएम/एमएलडीटी श्री विकास चौबे की देखरेख में मिशन “सुधार” (सेवा उन्नयन, भीड़भाड़ कम करना और सुविधाएं बहाल करने के लिए समग्र कार्रवाई) के हिस्से के रूप में, मालदा डिवीजन में नियमित टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है।
आज दिनांक 18.05.2024 को सीनियर डीसीएम/मालदा श्री सुदेब भट्टाचार्य के मार्गदर्शन में, वैध टिकट के बिना यात्रा करने की प्रथा को हतोत्साहित करने के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक विशेष किला टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व श्री सचिन कुमार ने किया।
प्रणय कुमार, वाणिज्यिक निरीक्षक (सीएमआई)/मालदा के साथ क्षेत्र प्रबंधक/बीजीपी
फूल कुमार शर्मा और सुधांशु आर्य, सीएमआई/भागलपुर, संजीव गुप्ता, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक/भागलपुर, टीटीई और आरपीएफ कर्मी।
मालदा, साहिबगंज, भागलपुर और जमालपुर के टिकट जांच दस्तों द्वारा कुल 220 जुर्माना मामले किए गए।
परिणामस्वरूप लगभग 75,240/- रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है।
इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*चोरी की 6 मोटरसाइकिल सहित 505 अभियुक्त
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय में पूर्णिया में विधायक कोष से निर्मित सतीनाथ भादुड़ी सभागार का उद्घाटन