भागलपुर बिहार 15अप्रैल 25महिलाओं पर बढ़ती सामंती हिंसा के खिलाफ निकाला
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक *महिलाओं पर बढ़ती सामंती हिंसा के खिलाफ निकाला गया न्याय मार्च*
*भाकपा-माले व ऐपवा ने की कोमल – काजल – स्नेहा आदि के न्याय की मांग*
15 अप्रैल 2025, भागलपुर
दलितों, अतिपिछड़ों व वंचित समुदायों की महिलाओं पर बढ़ती सामंती हिंसा के खिलाफ राज्यव्यापी आह्वान पर भाकपा माले व ऐपवा ने भागलपुर स्टेशन चौक से न्याय मार्च निकाला। डॉ. अम्बेडकर की जयंती पर शुरु किए गए संविधान – आजादी – न्याय सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाले गए इस मार्च की शुरुआत स्टेशन चौक स्थित बाबा साहेब की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने से हुई। नीतीश – भाजपा के शासन में गरीब – दलित, अतिपिछड़े वर्ग की महिलाओं के साथ लगाकर हो रही हत्या – बलात्कार – बर्बरता का विरोध करते और कोमल – काजल – स्नेहा आदि बेटियों के इंसाफ के लिए जोरदार नारों को बुलंद करते हुए मार्च मुख्य बाजार, खलीफाबाग चौक, भगतसिंह चौक के रास्ते घंटाघर चौक पहुंची और वहां पर सभा की गयी।
सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले व ऐपवा नेताओं ने कहा कि हाल के समय में महिलाओं, खासकर छोटी बच्चियों के खिलाफ यौन हिंसा, हत्या, बलात्कार की घटनाओं में बाढ़-सी आ गई है। सासाराम की छात्रा स्नेहा कुशवाहा की बनारस में हत्या का मामला ताजा ही था कि होली के रोज खुद लोजपा नेता के परिवार के सामंती मनबढ़ुओं ने 12 वर्षीय कोमल पासवान की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी। कोमल पर आरोप था कि उसने लोजपा नेता की दीवाल को कीचड़ से गंदा कर दिया है। हाल ही में पूर्णिया में घास काटने गई धानुक जाति की 14 वर्षीय काजल कुमारी की बलात्कार के बाद सामंती अपराधियों ने हत्या कर दी। इसी रोज पूर्णिया में एक 8 वर्ष की बच्ची के साथ भी हैवानियत की घटना घटी। इसी 5 अप्रैल को औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड में चंद्रवंशी जाति की 12 और 14 वर्ष की दो सगी बहनों के साथ सामंती मनबढ़ुओं ने बलात्कार की कोशिश की। विरोध करने पर दोनों को बुरी तरह पीटा और बांह व कमर की हड्डी तोड़ दी। बेगुसराय में हाल ही में एसिड से हमला की घटना सामने आई है।
वक्ताओं ने कहा कि भाजपा के डबल इंजन के राज में और इनके ही संरक्षण में समाज के दलित – अतिपिछड़े – वंचित समुदाय की महिलाओं के खिलाफ हिंसा की हर रोज कोई न कोई घटना घट रही है। दरअसल भाजपा – जदयू राज में सामंती ताकतों का मनोबल काफी बढ़ गया है। भाजपा पुराना बर्बर सामंती समाज लौटाना चाह रही है। भाकपा माले और ऐपवा इसका पुरजोर विरोध करती है। डॉ. अम्बेडकर जयंती के अवसर पर शुरु किए गए संविधान-आजादी-न्याय सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाले गए मार्च के जरिए भाकपा माले व ऐपवा कोमल – काजल – स्नेहा के न्याय व 25 – 25 लाख रु. मुआवजा, बच्चियों की हत्या – बलात्कार की घटनाओं पर रोक, बलात्कारियों के संरक्षण बंद करने, हत्या – बलात्कार के सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करता है।
न्याय मार्च में भाकपा माले के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल, जिला कमिटी सदस्य व ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, नवगछिया प्रखंड सचिव गौरीशंकर राय, रंगरा प्रभारी पुरुषोत्तम दास, जिला कमिटी सदस्य रणधीर यादव, जगदीशपुर सचिव सिकंदर तांती, ऐपवा की जिला सचिव रेणु देवी, जिला उपाध्यक्ष मीरा देवी, भाकपा माले के नगर कमिटी सदस्य मनोज कृष्ण सहाय, दिनेश कापरी, शैलेन्द्र कुमार सिंह, विनय कुमार यादव, राधेश्याम रजक, बालेश्वर ठाकुर, रामलाल मंडल, घनश्याम मंडल, मुसाय मंडल, संतोष कुमार, निरंजन कुमार, पंकज कुमार सिंह व रामलखन मंडल आदि शामिल हुए।
*मुकेश मुक्त*
नगर प्रभारी, भाकपा-माले, भागलपुर
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-