भागलपुर (बिहार)
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यू पी आज तक)
भागलपुर बिहार 12 अगस्त 23*भाजपा की भव्य तिरंगा यात्रा 13 अगस्त को।
भाजपा की ओर से जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने आदमपुर के एक प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई बैठक में तिरंगा यात्रा की योजना बनाई गई।जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि आगामी 13 अगस्त क़ो जिला स्कूल में आहूत तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा हुई।कहलगॉव विधायक पवन यादव ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश में एकता का संदेश फैलाना है।जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक बाजपेई ने बताया कि तिरंगा यात्रा जिला स्कूल मैदान से दिन के 2 बजे निकालकर चौक, भाभाशाह चौक,स्टेशन चौक,पटल बाबू रोड, घंटाघर होते हुए जिला स्कूल में समापन होगा।
रैली में बेंड बाजा,मोटरसाइकिल झांकीइस बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष दिलीप मिश्रा,विपुल सिंह,डॉ रोशन सिंह,राजकिशोर गुप्ता,अभय घोष,विजय कुशवाहा,योगेश पांडेय,मनीष दास,विकास कर्ण,स्वेता सुमन,निरंजन चंद्रवंशी,प्रीति पांडेय,रितेश घोष,रिंकू वर्मा,प्रकाश साह,विनोद सिन्हा आदि उपस्थित हुए।

More Stories
पूर्णिया बिहार 19 जनवरी26 * ट्रक ने कुचल डाला जिस व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत। ..
बिहार 19 जनवरी 26 * बिहार में स्थापित हुआ विश्व का सबसे ऊंचा शिवलिंग। ….
पूर्णिया बिहार18 *जनवरी26 *पूर्णिया में लूट कांड का उद्भेदन: 1 विधि विरुद्ध बालक निरुद्ध, 2 गिरफ्तार*