भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक 11/09/25
भागलपुर बिहार 11/09/25*आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ाने पर भारतीय मजदूर संघ ने किया स्वागत*
भारतीय मजदुर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार लाल ने आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय ७०००/- से ९०००/- रूपये और सहायिकाओं का मानदेय ४०००/- से ४५००/- रूपये बढ़ाने पर बिहार सरकार का हार्दिक स्वागत करता है। लेकिन बिहार सरकार ने उनके वर्तमान और भविष्य पर ध्यान नहीं दिया कारण कि जब सरकार के कर्मचारीयों का न्युनतम वेतनमान १८०००/- से ही प्रारंभ होता है तो कोई भी ९०००/- और ४५००/- रूपये उसका या उसके परिवार का हित होगा और उसका भविष्य निधि एवं कर्मचारी राज्य बीमा (ई एस आई) में नहीं जोड़ना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाना हैं। भारतीय मजदुर संघ के अध्यक्ष सरकार से अनुरोध करता है कि इस पर भी ध्यान दें और अन्य कर्मचारियों के तरह इसे न्युनतम वेतनमान महंगाई भत्ता और वार्षिक वृद्धि भी देने हेतु विचार करने चाहिए इसके लिए भारतीय मजदुर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार लाल सरकार से मांग करता है।

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
बिहार 15/11/25*बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : मतगणना का पूर्ण विवरण 📢
पूर्णिया 14/11/25*पुलिस कर्मियों को आंसू गैस (Tear Gas) प्रयोग करने का एक मॉक ड्रिल कराया गया।