August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर बिहार 10 मई 25*मध्य विद्यालय भवानीपुर रंगरा चौक भागलपुर में बाल संसद का हुआ गठन*

भागलपुर बिहार 10 मई 25*मध्य विद्यालय भवानीपुर रंगरा चौक भागलपुर में बाल संसद का हुआ गठन*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक 

भागलपुर बिहार 10 मई 25*मध्य विद्यालय भवानीपुर रंगरा चौक भागलपुर में बाल संसद का हुआ गठन*

*(पलक प्रिया प्रधानमंत्री,बॉबी परवीन बनी शिक्षा मंत्री)*

शिक्षा विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर मध्य विद्यालय भवानीपुर रंगराचौक भागलपुर में प्रधानाध्यापक श्री चंद्रशेखर मंडल की अध्यक्षता में एवं सहायक शिक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में बाल संसद का गठन किया गया। उक्त बाल संसद में पलक प्रिया प्रधानमंत्री चुनी गई। जबकि सोनाक्षी कुमारी उप प्रधानमंत्री चुनी गई। बॉबी प्रवीण शिक्षा मंत्री चुनी गई जबकि पूजा कुमारी उप शिक्षा मंत्री चुनी गई एवं जिया राज जल मंत्री,तनुश्री उप जल मंत्री,खुशी कुमारी खेल एवं संस्कृति मंत्री,मीनाक्षी भारती उप खेल एवं संस्कृति मंत्री,सोनाक्षी कुमारी स्वच्छता मंत्री,पलक कुमारी उप स्वच्छता मंत्री,बाबूलाल साह पर्यावरण मंत्री,किशन कुमार पोषण मंत्री,अभिषेक कुमार स्वास्थ्य मंत्री एवं नीतीश कुमार उपस्थिति मंत्री के रूप में चुने गए। सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव आया कि प्रत्येक शनिवार को उक्त बाल संसद विधालयी संबंधित मुद्दे पर बैठक करेंगे। उक्त बैठक कर रहे नोडल शिक्षक सहायक शिक्षक अमित कुमार एवं खेल शिक्षक संजय कुमार तथा विशिष्ट शिक्षिका ज्योत्सना कुमारी ने संयुक्त रूप से बाल संसद को उनके कार्य अधिकार एवं कर्तव्य का बोध कराया तथा बाल संसद सदस्यों को 1 साल के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी अंत में धन्यवाद ज्ञापन खेल शिक्षक संजय कुमार ने किया।

Taza Khabar