भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
*जिलाधिकारी ने की क्षेत्रीय कार्यालयों को दुरुस्त करने की समीक्षा*
भागलपुर 08 मई 2024, जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में प्रखंड, अंचल कार्यालय सहित प्रखंड स्तरीय सभी 18 पदाधिकारियों के कार्यालयों की साफ-सफाई एवं कार्य प्रणाली दुरुस्त करने हेतु प्रखंड के वरीय पदाधिकारी की निगरानी एवं अनुश्रवण में विगत दो दिनों से किए जा रहे कार्य की ऑनलाइन समीक्षा की गई।डीसीएलआर सदर सुल्तानगंज प्रखंड से वरीय उप समाहर्ता चंदा भारती शाहकुंड प्रखंड से, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सनहौला प्रखंड से, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था नारायणपुर प्रखंड से, डीसीएलआर कहलगांव पिरपैंती प्रखंड से, डीसीएलआर नवगछिया रंगरा प्रखंड से, एसडीओ नवगछिया गोपालपुर प्रखंड से, एसडीओ सदर सबौर प्रखंड से, एसडीओ कहलगांव अपने कार्यालय से, अपने-अपने आवंटित प्रखंडों के सभी कार्यालय में किया जा रहे साफ- सफाई कार्य से एवं संबंधित कार्यालयों में संधारित संचिकाओं के तथा भ्रमण के दौरान उपस्थित एवं अनुपस्थित पदाधिकारियों के संबंध में प्रतिवेदित किया। अनुपस्थित कर्मियों के संबंध में जिलाधिकारी ने कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा बृहद निरीक्षण कार्य 10 मई तक चलेगा। इस दौरान किसी भी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी को छुट्टी की आवश्यकता होगी तो अपने नियंत्रित पदाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को आवेदन समर्पित करेंगे, जिलाधिकारी की स्वीकृति के पश्चात ही वह छुट्टी पर जाएंगे। इस्माइलपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि वह निरीक्षण के दौरान उनके कार्यालय बंद पाए गए। जिलाधिकारी ने कहा वैसे पदाधिकारी जो दो-तीन प्रखंडों में प्रतिनियुक्त हैं उनके नियंत्री पदाधिकारी उनके संबंधित प्रखंड में उनकी उपस्थिति दिवस के लिए रोस्टर का निर्धारण करेंगे। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारी अस्पताल का जरूर निरीक्षण करेंगे, क्योंकि अस्पताल का सही संचालन होने पर हजारों लोगों को लाभ पहुंचता है। उन्होंने 9 मई तक का समय कार्यालय की साफ सफाई के लिए तथा 10 मई तक का समय कार्यालय के सभी पंजियो को दुरुस्त करने के लिए निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान आरटीपीएस भी अपनी प्राथमिक सूची में रखें।उन्होंने कहा कि अभी सभी कार्यालय को दुरुस्त किया जा रहा है उसके पश्चात योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू रूप से संचालित कराई जाएगी। बैठक को उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग एवं अपर समाहर्ता ने संबोधित किया।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*चोरी की 6 मोटरसाइकिल सहित 505 अभियुक्त
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय में पूर्णिया में विधायक कोष से निर्मित सतीनाथ भादुड़ी सभागार का उद्घाटन