भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर बिहार 04/10/23*जदयू विधायक गोपाल मंडल अपना लाइसेंसी पिस्तौल लेकर ही पहुंच गए मायागंज अस्पताल
गोपाल मंडल ने कहा – मेरे बहुत सारे राजनीतिक दुश्मन है ,इसलिए रखता हूं हथियार
भागलपुर,गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल लगातार अपने बयानों और कारनामों से लगातार चर्चा में रहते हैं। इस बार विधायक हथियार का प्रदर्शन करते हुए नजर आए। दरअसल अपने किसी परिचित के मरीज को देखने के लिए विधायक जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज पहुंचे। यहां विधायक का कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिला। विधायक अपने हाथ में लाइसेंसी पिस्तौल लेकर अस्पताल के अंदर पहुंच गए और फिर ऑपरेशन थिएटर में जाकर मरीज से मुलाकात की और फिर वहां से अपने सुरक्षा गार्ड के साथ हाथ में पिस्टल लेकर वापस निकल गए। वही कैमरे पर तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार किया। वही फोन पर उन्होंने बताया कि उनके बहुत सारे राजनीतिक दुश्मन है और इसीलिए उन्होंने हथियार रखा है। वहीं इसका लाइसेंस भी उनके पास है। जिससे उनकी जान की रक्षा हो सके। एक तरफ सरकार कहती है कि यह सुशासन की सरकार है। वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद भी विधायक जी को हाथ में पिस्तौल लेकर चलना पड़ रहा है।
More Stories
महोबा 18अप्रैल25*बेकाबू कार ने TVS स्कूटी सवार मजदूर को मारी जोरदार टक्कर,
पश्चिम बंगाल 18अप्रैल25*की घटना पर राजा भइया ने सीएम ममता पर बोला हमला,
पूर्णिया बिहार 18 अप्रैल25*निजी विद्यालयों की समस्याओं