भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
दिनांक: 03 सितंबर 2025
भागलपुर बिहार 03सितम्बर2025*पीजी नामांकन प्रक्रिया में लंबित स्नातक (Part-III) परिणामों के कारण छात्रों की बढ़ती चिंता – ABVP ने विश्वविद्यालय प्रशासन से की विशेष छूट की माँग*
भागलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), भागलपुर विश्वविद्यालय इकाई ने आज तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन से यह माँग की है कि जब तक स्नातक तृतीय वर्ष (Part-III) के सभी लंबित परीक्षा परिणाम स्पष्ट रूप से प्रकाशित नहीं हो जाते, तब तक पीजी नामांकन प्रक्रिया को स्थगित अथवा विस्तारित किया जाए।
ABVP के प्रतिनिधियों ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के अनेक छात्र-छात्राएँ अभी तक अपने अंतिम वर्ष के परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। कई मामलों में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन लंबित है या घोषित परिणामों में त्रुटियाँ पाई गई हैं। ऐसी स्थिति में छात्रों के समक्ष मानसिक तनाव एवं असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
यदि नामांकन की निर्धारित तिथि में कोई लचीलापन नहीं बरता गया, तो इससे हजारों छात्रों के भविष्य पर संकट खड़ा हो सकता है।
ABVP ने विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष निम्नलिखित माँगें रखी हैं:
1. जब तक स्नातक (Part-III) का समस्त लंबित परीक्षा परिणाम पूर्णतः प्रकाशित एवं सुधारित नहीं हो जाता, तब तक पीजी नामांकन प्रक्रिया को स्थगित या विस्तारित किया जाए।
2. लंबित परिणाम वाले छात्रों को भी पीजी नामांकन प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु विशेष छूट अथवा वैकल्पिक व्यवस्था दी जाए।
3. परीक्षा परिणामों में सुधार की प्रक्रिया में शीघ्रता लाई जाए, ताकि छात्र मानसिक रूप से तनावमुक्त होकर आगे की पढ़ाई में प्रवेश कर सकें।
ABVP ने विश्वास जताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रहित में संवेदनशीलता दिखाते हुए शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी छात्र पीजी नामांकन से वंचित न रह जाए।
इस अवसर पर ABVP के प्रदेश सह मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेते हुए त्वरित निर्णय लेना चाहिए, ताकि छात्रों का शैक्षणिक भविष्य प्रभावित न हो।
वहीं, प्रांत विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख ने कहा कि ABVP छात्रहितों की रक्षा हेतु हर स्तर पर संघर्षरत है और आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन का रास्ता भी अपनाया जा सकता है।
इस प्रतिनिधिमंडल में जिला संयोजक सूर्य प्रताप एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुक्कता सिंह भी उपस्थित थीं।

More Stories
मुजफ्फरपुर29अक्टूबर25*जहां अमीरों के लिए साफ पानी है और गरीबों के लिए गंदा पानी-राहुल गांधी।
Purnia Bihar 29 अक्टूबर 25 जिला पदाधिकारी पूर्णिया के निर्देश के आलोकमें बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 मधनिषेध पर छापामारी
पूर्णिया29अक्टूबर25*डीएम के निर्देशन में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 मधनिषेध पर छापामारी