भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक 02/09/25
भागलपुर बिहार 02 /09/25*डीडीसी ने नवगछिया प्रखंड का किया निरीक्षण*
भागलपुर, 02 सितंबर 2025 : उप विकास आयुक्त (डीडीसी) भागलपुर श्री प्रदीप कुमार सिंह
द्वारा नवगछिया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को आम जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। दौरे के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) नवगछिया श्री ऋतुराज प्रताप सिंह भी उनके साथ उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय, बुनियाद केंद्र और अनुमंडलीय अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने वहां उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया और कार्यरत कर्मियों से जानकारी प्राप्त की। डीडीसी ने नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की और जनता को समय पर सेवाएं उपलब्ध कराने पर बल दिया।
अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता और स्वच्छता व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। अस्पताल की व्यवस्थाएं सामान्य रूप से संतोषजनक पाई गईं, हालांकि कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता जताई गई। डीडीसी ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि रोगियों को और बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
बुनियाद केंद्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति, शिक्षण सामग्री और भोजन व्यवस्था की स्थिति की जांच की गई। डीडीसी ने शिक्षकों को नियमित उपस्थिति बनाए रखने और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीडीसी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनहित से जुड़े कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें और योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सभी अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें।
More Stories
भागलपुर बिहार 02 सितम्बर 25*मनायी गयी कॉमरेड यमुना प्र. पोद्दार की स्मृति दिवस*
भागलपुर बिहार 02 /09/25*पीरपैंती ताप विद्युत परियोजना को लेकर ऊर्जा विभाग के सचिव, बीएसपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक ने स्थल का किया निरीक्षण*
पूर्णिया बिहार 2 सितंबर 25*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया आमद पर तैयारियां पूरे शबाब पर