भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार *१७/११/२५*रात भर लाइन में लगकर कुँवसा मैं बैठ कर यात्री लोग कर रहे हैं अपनी ट्रेनों का इंतजार
भागलपुर बिहार मैं रात्रि भर लाइन में लगकर बच्चे बूढ़े कुँवसा में लाइन लाकर अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं एक तरफ डीआरएम मालदा डिवीजन का कहना हुआ कि छठ पर्व को लेकर वापसी करने वाले लोगों को यात्री से शेड की व्यवस्था की गई थी ,लेकिन भागलपुर सूरत जो की सुबह 7:15 बजे भागलपुर स्टेशन से खुलेगी 22948 ट्रेन नंबर में यात्री अपना ट्रेन का इंतजार करते हुए आज रात्रि 8:00 बजे से कल सुबह 7: 15 तक लाइन में लगकर अपनी सीट लेने के लिए कुँवसा में बैठकर रात्रि बिता रहे हैं।
जिस्म की मालदा डिवीजन के कई पदाधिकारी नित्य प्रतिदिन मालदा डिवीज़न से भागलपुर जाकर छठ को लेकर व्यस्त रहते थे लेकिन कहां है व्यवस्था यात्रियों के लिए क्या है व्यवस्था भागलपुर रेलवे स्टेशन पर और कई अधिकारियों की खुली पोल की क्या है व्यवस्था…..
More Stories
रोहतास4अगस्त25* फिर भीषण सड़क हादसा ! तेज़ रफ्तार थार ने चार लोगों को कुचला,महिला की मौके पर ही मौत 😓*
पूर्णिया बिहार 3 अगस्त 25*दधीचि देहदान समिति, पूर्णिया द्वारा एक जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया,
झारखंड 04अगस्त25आंदोलन के अगुआ, दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी के निधन से मर्माहत हूं, स्तब्ध हूं।