भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
दिनांक:-07 मई 2025
आज ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की स्ट्राइक से शहर के लोगों में खुशी की लहर है.भाजपा भागलपुर ने जवारीपुर से घंटाघर तक भारतीय सेना एवं प्रधानमंत्री आभार यात्रा निकालकर तिरंगा झंडा लहराया एवं राष्ट्रीय गीत बजाकर खुशी मनाई।
कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे लगाए।
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व मेँ एवं युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन ठाकुर के सयोंजन मेँ कार्यक्रम किया गया।
*भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा निर्दोष लोगों की हत्या का बदला है ‘ऑपरेशन सिंदूर*
*देश के लिए गर्व का दिन*
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की यह देश के लिए गर्व का दिन है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेना आतंकवाद को सफाया करने को प्रतिबद्ध है। जो आकांक्षा जन-मन में थी उसे भारत ने आज साकार कर दिखाया है!ऑपरेशन सिंदूर राष्ट्र की अस्मिता, वीरता और न्याय की पुनर्प्रतिष्ठा का घोष है।पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक पर कड़ा प्रहार किया है। पूरा देश इस कार्रवाई का स्वागत करता है और हम सभी पूरी मजबूती से भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ खड़े हैं।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष चंदन ठाकुर नेकहा ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर, दिया गया एक सशक्त जवाब है। भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आतंक के हर अपराधी पर कार्रवाई की जाए।’’
मीडिया पेनेलिस्ट प्रीति शेखर ने कहा कि भारतीय सेना ने पाक के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया। आतंकवाद पर इस कमर तोड़ कार्रवाई से हमारे वीर जवानों ने एक बार फिर पूरे देश का मस्तक ऊंचा कर दिया है।
मंदार डिफेन्स अकेडमी के निर्देशक संतोष कुशवाहा ने कहा की इस साहसिक और निर्णायक कार्रवाई ने एक बार फिर पाकिस्तान को याद दिला दिया है कि भारत उकसावे या आतंक को बर्दाश्त नहीं करेगा
जिला महामंत्री योगेश पांडे ने कहा की कुशल नेतृत्व में भारत द्वारा आतंकवाद पर किया गया यह हमला न सिर्फ पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हुई हत्या का प्रतिशोध है अपितु यह इस बात का भी परिचायक है कि कोई भी अगर हमारे देश की एकता, अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा को चुनौती देगा, तो भारत उसे उसके घर में घुसकर जवाब देने में सक्षम है।
इस अवसर पर अभय वर्मन, राजीव मुन्ना, रूबी दास, राजकिशोर गुप्ता, अंजना प्रकाश, आलोक सिंह बंटू,उमाशंकर,नितेश सिंह,प्रणव दास, राजेश टंडन, अश्वनी जोशी मौन्टी,दीपक कुमार,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,अनुज झा,रवि भारती, रोशन सिंह, मनीष दास, रितेश घोष, विजय साह, ओमप्रकाश तिवारी, मो कुर्बान शेख, दीपक कुमार,संजय हरि, प्रदीप कुमार, मनोज हरि, कैफ़ी जुबेर, प्रकाश साह, विवेकानंद यादव, देवब्रत घोष,रघुनन्दन चौरसिया,प्रदीप जैन,प्यारे हिन्द, ओमप्रकाश उपाध्याय, मुन्ना सिंह,नरेश यादव,गौरव कुमार, सुधीर भगत,जॉन पासवान,चेतन कुमार, लव कुमार,मुनाफ,रोहित कुमार, अमन कुमार, वंदना कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*