भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
*पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई को लेकर उद्योग विभाग की हुई बैठक*
भागलपुर 12 अप्रैल 2024 * समाहरणालय के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई के आवेदकों के निष्पादन को लेकर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, आग्रमी बैंक प्रबंधक एवं सभी बैंकों के जिला समन्यकों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पीएमईजीपी के स्वीकृत आवेदन की तुलना में ऋण वितरण की संख्या में में अंतर पाया गया।
बताया गया की 70 स्वीकृत आवेदकों को पीएमईजीपी का ऋण वितरण नहीं किया जा सका। यहि स्थिति पीएमएफएमई की रही।एसबीआई के जिला समन्वयक ने बताया कि 397 आवेदनों की स्वीकृति की गई थी, जिनमें से 297 को ऋण वितरण किया गया।
आवेदन स्वीकृत होने के बावजूद 100आवेदकों को ऋण मुहैया नहीं कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी के पूछे जाने पर बताया गया कि उन आवेदक के द्वारा मार्जिन मनी जमा नहीं किया गया। जिलाधिकारी ने जानना चाहा कि इसका सत्यापन किसके द्वारा किया गया है जिसका स्पष्ट उत्तर देने में जिला समन्वयक एसबीआई असमर्थ रहें।
जिलाधिकारी ने इसका सत्यापन करवाने का निर्देश महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को दिया तथा अस्वीकृत प्रतिवेदन के लिए स्पष्ट उत्तर नहीं देने के लिए एसबीआई के जिला समन्वय के प्रति खेद भी व्यक्त किया।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*चोरी की 6 मोटरसाइकिल सहित 505 अभियुक्त
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय में पूर्णिया में विधायक कोष से निर्मित सतीनाथ भादुड़ी सभागार का उद्घाटन