भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
टीएमबीयू में सीनेट की बैठक आज, तैयारी पूरी
बिहार के कुलाधिपति करेंगे सीनेट की बैठक की अध्यक्षता।भागलपुर बिहार 20/3/24*तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में आज (गुरुवार को) बजट सीनेट की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता बिहार राज्य के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे।कुलाधिपति के आगमन को लेकर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। कुलाधिपति के आगमन को लेकर टीएमबीयू प्रशासन अलर्ट मोड में है। सभी तैयारियां युद्धस्तर पर पूरी की जा रही है।कुलपति प्रो. जवाहर लाल खुद सभी कार्यों की बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहे हैं।बुधवार की देर शाम बैठक स्थल पर मंच बनकर तैयार हो गया। मंच पर कुलाधिपति सहित प्रोटोकाल के मुताबिक अन्य लोगों के बैठने की व्यवस्था पूरी कर ली गई। जगह जगह बैनर और तोरण द्वार लगाए गए हैं। फूला माला से मंच सहित तोरण द्वार को सजाया गया है।वाहन पार्किंग, किट वितरण, भोजन व्यवस्था, साउंड सिस्टम आदि के तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक स्थल पर सीनेट सदस्यों, अतिथियों और मीडियाकर्मियों के बैठने की व्यवस्था की गई।म्यूजिक विभाग के द्वारा कुलगीत, स्वागत गान, राष्ट्र गान आदि का पूर्वाभ्यास छात्राओं को कराया गया।जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से भी अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल एसएम कॉलेज के नव निर्मित परीक्षा भवन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।तैयारी में रजिस्ट्रार प्रो. विकाश चंद्रा, बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार ठाकुर, एसएम कॉलेज के प्राचार्य डा मुकेश कुमार सिंह, पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डा राहुल कुमार, डा अजीत कुमार सोनू सहित कॉलेज के सभी शिक्षक और कर्मी देर शाम तक लगे रहे।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*चोरी की 6 मोटरसाइकिल सहित 505 अभियुक्त
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय में पूर्णिया में विधायक कोष से निर्मित सतीनाथ भादुड़ी सभागार का उद्घाटन