भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार”*२७/१०/२०२४*काली पूजा और छठ पूजा को लेकर जिला शांति समिति की हुई बैठक*
भागलपुर 26 अक्टूबर 2024:- जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक समीक्षा भवन में आयोजित की गई।बैठक में विभिन्न काली पूजा समिति के अध्यक्ष/महासचिव/महामंत्री एवं शांति समिति के द्वारा अपने अपने क्षेत्र की आवश्यक व्यवस्था से अवगत कराते हुए बताया कि 31 अक्टूबर गुरुवार की रात्रि 11:00 के बाद काली मां की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, 2 अक्टूबर के रात्रि से विसर्जन के लिए प्रतिमा उठेगी।सबसे पहली प्रतिमा परबत्ती की 11:00 बजे रात्रि में स्टेशन पर पहुंचेगी।पश्चिम क्षेत्र की परबत्ती सहित 17 प्रतिमा सबसे पहले उठाई जाती है, इसके बाद दक्षिणी क्षेत्र से 18 प्रतिमा, तत्पश्चात पूर्वी क्षेत्र की प्रतिमाएं और उसके उपरांत सबसे अंत में उत्तरी क्षेत्र की 22 प्रतिमा उठाई जाती हैं। सभी प्रतिमाओं के विसर्जन में 32 घंटे लगते हैं।सदस्यों ने विसर्जन मार्ग, गौराहट्टा चौक,आदमपुर चौक, स्टेशन चौक एवं विसर्जन घाट पर पेयजल, एंबुलेंस एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करवाने की मांग की तथा विसर्जन घाट पर चलंत शौचालय की मांग की गई। इसके साथ ही विसर्जन मार्ग में बिजली के लटके तार को हटवाने, वृक्षों की सड़क पर बढ़ी हुई टहनी को छटवाने, सड़क एवं नाला को ठीक करवाने की मांग की गई।नाथनगर के चंपानाला घाट को समतल करवाने तथा सबौर के गंगता पोखर की सफाई करवाने की मांग की गई।डीएम ने शांति समिति को संबोधित करते हुए कहा की सभी पूजा समिति आपस में विचार कर प्रतिमा उठाने एवं विभिन्न स्थलों से गुजरने का समय आपस में विचार कर इस तरह निर्धारित कर लें की किसी भी क्षेत्र की प्रतिमा को कहीं बहुत देर तक रुकना ना पड़े और कम से कम समय में सभी प्रतिमाओं का विसर्जन हो जाए। क्योंकि विसर्जन में जितना अधिक समय लगेगा उतनी ही देर तक सुरक्षा की दृष्टि से बिजली काटनी पड़ेगी। जिसके कारण हमारे बुजुर्ग, बच्चों एवं उम्र दराज महिलाओं को कष्ट होगा। उन्होंने कहा कि शांति समिति द्वारा बैठक में रखे गए सभी बिंदुओं को संबंधित विभाग द्वारा नोट किया गया है। सभी का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन में तेजी लाने के लिए ग्रुप में प्रतिमा विसर्जन कराया जाए। सभी पूजा समिति अपनी प्रतिमा के आगे अपने पूजा समिति का नाम प्रिंट करवा कर लगवा दें, ताकि एक ग्रुप की प्रतिमाओं का एक साथ विसर्जन करवाया जा सके। उन्होंने विसर्जन स्थल से 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दूर रखने को कहा ताकि कोई दुर्घटना ना घटित हो। नगर निगम को दीपावली के बाद 1 अक्टूबर को शहरी क्षेत्र से केला का थम हटवा लेने के निर्देश दिए तथा विसर्जन घाट पर जानवर ना जाए, इसकी व्यवस्था करने को कहा।
स्मार्ट मीटर के संबंध में उन्होंने कहा कि इससे उपभोक्ता को ही फायदा होता है एक तो बिजली कटने और जुड़वाने की समस्या नहीं होती है, साथ ही आवश्यकता के अनुसार बिजली का उपयोग होता है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उच्च स्तर पर इस बात को रखी गई है कि रिचार्ज खत्म होने पर काम से कम 7 दोनों का समय दिया जाए, तब बिजली काटी जाए। उन्होंने नशेरियों को सुधारने के लिए समाज को एकजुट होने का आह्वान किया।उन्होंने नगर निगम को कहा कि छठ पर्व के अवसर पर साफ सफाई के लिए मजदूर की संख्या बढ़ा दी जाए। जरूरत पड़े तो दैनिक मजदूर को लगाया जाए। शांति समिति को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बैठक में पुलिस से संबंधित उठाए गए सभी बिंदुओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हमारी परंपरा है की प्रतिमा को विसर्जन के लिए उठाने के उपरांत कहीं भी अधिक देर तक नहीं रखनी चाहिए। लेकिन इसका समाधान तभी होगा जब सभी अनुशासित रहेंगे एवं दिए गए निर्देश का शत- प्रतिशत पालन करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, सहायक समाहर्ता, सभी संबंधित पदाधिकारी, विभिन्न काली पूजा समिति के सदस्य, मोहर्रम समिति के सदस्य, विषहरी पूजा समिति के सदस्य एवं जिला शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
More Stories
पूर्णिया21नवम्बर24*विविधतापूर्ण आहार अपनाएँ और अनीमिया से बचें
रोहतास21नवम्बर24*कमी नहीं है बिहार में टैलेंटेड खिलाड़ियों की अगर कमी है तो वह है अच्छे ग्राउंड की*
पूर्णिया बिहार21नवम्बर24*मोटरसाइकिल सवार 4.05 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार।